Advertisement

सीन नदी के जलस्तर में कमी आने से फ्रांस में बाढ़ की स्थिति में सुधार

पेरिस में बारिश के पानी से उफनती सीन नदी का जलस्तर पिछले तीन दशक में पहली बार अपने उच्चतम स्तर पर पहुंचने से लॉवरे और नदी के तटवर्ती क्षेत्र में स्थित अन्य संग्रहालयों में बाढ़ का पानी घुस गया, जिससे वहां मौजूद वस्तुओं को सुरक्षा के लिहाज से फौरन हटाना पड़ा. इस बीच जलस्तर में धीरे धीरे कमी आने से बाढ़ का खतरा अब कम होता नजर आ रहा है.

पेरिस में धीरे-धीरे कम हो रहा है जलस्तर पेरिस में धीरे-धीरे कम हो रहा है जलस्तर
मोनिका शर्मा
  • पेरिस,
  • 05 जून 2016,
  • अपडेटेड 11:23 AM IST

पेरिस में बारिश के पानी से उफनती सीन नदी का जलस्तर पिछले तीन दशक में पहली बार अपने उच्चतम स्तर पर पहुंचने से लॉवरे और नदी के तटवर्ती क्षेत्र में स्थित अन्य संग्रहालयों में बाढ़ का पानी घुस गया, जिससे वहां मौजूद वस्तुओं को सुरक्षा के लिहाज से फौरन हटाना पड़ा. इस बीच जलस्तर में धीरे धीरे कमी आने से बाढ़ का खतरा अब कम होता नजर आ रहा है.

Advertisement

धीरे-धीरे कम हो रहा है जलस्तर
फ्रांस के पर्यावरण मंत्रालय की विजिक्रूज बाढ़ निगरानी वेबसाइट ने बताया कि नदी का जलस्तर शनिवार तड़के 6.10 मीटर की ऊंचाई पर पहुंच गया था लेकिन फिर इसमें धीरे-धीरे कमी आनी शुरू हुई और शाम पांच बजे (स्थानीय समयानुसार) तक जलस्तर 5.99 मीटर तक पहुंच गया. साल 1910 में सीन नदी का जलस्तर रिकॉर्ड 8.62 मीटर तक पहुंच गया था.

बाढ़ से जन-जीवन अस्त-व्यस्त
विजिक्रूज के हेड ऑफ मॉडलिंग ब्रूनो जैनेट ने बताया, 'अब हम स्थिर चरण में हैं.' समूचे यूरोप में बाढ़ के कारण 18 लोगों की मौत हुई है. बाढ़ के कारण लोग अपने-अपने घरों में फंसे हैं, पेड़ गिर गए हैं और बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई है. सड़क और रेल मार्ग से संपर्क टूट गया है और बचावकर्मी लाइफबोट्स की मदद से पानी से भरी गलियों में बचाव का काम कर रहे हैं.

Advertisement

कई लोगों की गई जान
एएफपी से मिली आधिकारिक सूचना और प्राप्त खबरों के अनुसार बाढ़ के कारण जर्मनी के बवारिया एवं बैडेन-वुएरटेमबर्ग राज्यों में 11 लोगों की मौत हो गई और फ्रांस में चार, रोमानिया में दो तथा बेल्जियम में एक व्यक्ति की मौत हुई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement