Advertisement

जल्द आएगा छोटा निजी विमान जो घर के बाग से भी भर सकेगा उड़ान

जर्मनी की एक स्टार्ट-अप कंपनी विश्व का पहला बिजली से चलने वाला व्यक्तिगत विमान बना रही है जिसे दीवार में लगे सॉकेट से चार्ज किया जा सकता है और यह आपके बाग से भी उड़ान भर सकेगा और उतर भी सकेगा.

सबा नाज़/BHASHA
  • बर्लिन,
  • 16 मई 2016,
  • अपडेटेड 4:13 PM IST

जर्मनी की एक स्टार्ट-अप कंपनी विश्व का पहला बिजली से चलने वाला व्यक्तिगत विमान बना रही है जिसे दीवार में लगे सॉकेट से चार्ज किया जा सकता है और यह आपके बाग से भी उड़ान भर सकेगा और उतर भी सकेगा.

यह विमान पारिस्थितिकी अनुकूल हैं. दो सीटों वाले पूरी तरह से बिजली से चलने वाले इस विमान में डक्ट वाले पंखे होंगे ताकि इसे पारंपरिक हेलीकॉप्टर से ज्यादा आसान तथा सुरक्षित बनाया जा सके और इससे ज्यादा आवाज भी न हो. यूरोपीयन स्पेस एजेंसी के कारोबार इन्क्यूबेटर में मौजूद कंपनी लिलम के मुख्य कार्यकारी डैनियल वेगैंड ने कहा, हमारा लक्ष्य है रोजमर्रा के उपयोग के लिए एक विमान विकसित करना.

Advertisement

हम एक विमान बना रहे हैं जिसके लिए हवाईअड्डे पर जटिल और खर्चीले बुनियादी ढांचे की जरूरत न हो. इस कंपनी की स्थापना म्यूनिख विश्वविद्यालय के डैनियल समेत चार स्नातकों ने की है. डैनियल ने कहा, शोर-शराबा और प्रदूषण घटाने के लिए हम बिजली से चलने वाले ईंजन का उपयोग कर रहे हैं ताकि इसका उपयोग शहरी इलाके के पास भी किया जा सके. उन्होंने कहा कि इस विमान का दायरा 500 किलोमीटर होगा और इसकी बिक्री 2018 से हो सकेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement