Advertisement

बेनजीर मर्डर केस पर बोले मुशर्रफ- पाकिस्तान में मुकदमे का सामना करूंगा

पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख और पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने कहा है कि वह पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या के मामले में मुकदमे का सामना करने के लिए स्वदेश लौटेंगे.

पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख और पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख और पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ
केशवानंद धर दुबे/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:08 AM IST

पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख और पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने कहा है कि वह पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या के मामले में मुकदमे का सामना करने के लिए स्वदेश लौटेंगे. उन्होंने कहा कि रावलपिंडी आतंकवाद रोधी अदालत (एटीसी) का फैसला उनके खिलाफ नहीं है.

बता दें कि पाकिस्तान की एटीसी ने गुरुवार को भुट्टो की हत्या के मामले में उन्हें भगोड़ा घोषित किया और मामले में गिरफ्तार सभी पांचों आरोपियों को बरी कर दिया.

Advertisement

बेनजीर हत्याकांड मामले में फासाया गया

उन्होंने कहा,‘जब मैं पूरी तरह से स्वस्थ हो जाऊंगा, तब मैं निश्चित तौर पर पाकिस्तान लौटूंगा. साथ ही मुकदमे का सामना करूंगा. उन्होंने कहा, 'इस मामले में मुझे फंसाया गया है जबकि इस मौत से मेरा कोई लेना देना नहीं है.’ बता दें कि इस मामले में उन पर हत्या और आपराधिक साजिश रचने का आरोप है. वह दुबई में स्वनिर्वासन में हैं.

एटीसी ने 2008 में लगाया था आरोप

एटीसी ने 2008 में ऐतजाज शाह, शेर जमान, अब्दुल राशिद, रफाकत हुसैन और हसनैन गुल को हत्या, हत्या की आपराधिक साजिश रचने, अपराधियों को उकसाने, अवैध विस्फोटक सामग्री के प्रयोग और 27 दिसंबर, 2007 को आतंकवाद फैलाने का आरोप लगाया था, जब पूर्व प्रधानमंत्री समेत 22 लोग रावलपिंडी के लियाकत बाग के बाहर एक गोलीबारी और बम धमाके में मारे गए थे. उस समय भुट्टो एक चुनाव रैली से लौट रही थीं.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement