Advertisement

ब्रिटेनः छात्र ने टेरेस को लिखा टेररिस्ट, घर पहुंची पुलिस

बच्चे के परिवार ने इस घटना पर कड़ी नाराजगी जताई है. बच्चे के एक परिजन ने कहा कि टीचर को अगर कोई चिंता थी, तो उसे स्पेलिंग को लेकर होनी चाहिए थी. उन्होंने बच्चे की मानसिक स्थित के बारे में बताया कि वह अब लिखने और अपनी भावनाओं को बताने से भी डरता है.

पूछताछ के बाद बच्चा लिखने में भी डर रहा है पूछताछ के बाद बच्चा लिखने में भी डर रहा है
लव रघुवंशी
  • लंदन ,
  • 21 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 2:15 PM IST

ब्रिटेन में एक छात्र को इंग्लिश क्लास के दौरान स्पेलिंग गलत लिखने की भारी कीमत चुकानी पड़ी. छात्र को अपनी इस गलती के लिए पुलिस की पूछताछ का सामना करना पड़ गया. दरअसल इस छात्र ने इंग्लिश क्लास के दौरान 'मैं टेरेस वाले (terraced) वाले हाउस में रहता हूं कि जगह मैं टेररिस्ट (terrorist) हाउस में रहता हूं' लिख दिया था. परिवार ने अब इस घटना के लिए पुलिस से माफी की मांग की है.

Advertisement

पुलिस ने 7 दिसंबर को नॉर्थ-वेस्ट ब्रिटेन के लैंकशर स्थित घर में इस छात्र से पूछताछ की. पुलिस ने घर पर कंप्यूटर तक को चेक किया. जुलाई के बाद से ब्रिटेन के शिक्षकों को छात्रों की किसी भी संदिग्ध गतिविधि के बारे में रिपोर्ट करना जरूरी है.

बच्चे के परिवार ने इस घटना पर कड़ी नाराजगी जताई है. बच्चे के एक परिजन ने कहा कि टीचर को अगर कोई चिंता थी, तो उसे स्पेलिंग को लेकर होनी चाहिए थी. उन्होंने बच्चे की मानसिक स्थित के बारे में बताया कि वह अब लिखने और अपनी भावनाओं को बताने से भी डरता है.

उधर, मुस्लिम काउंसिल ऑफ ब्रिटेन के असिस्टेंट सेक्रटरी जनरल मिकदाद वर्सी ने इस घटना के लिए सरकार की कट्टरपंथ पर काबू पाने लिए बना गई नीतियों को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि यह बेहद चिंता की बात है कि एक छात्र को संभावित आतंकी की नजर से देखा जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement