Advertisement

मीडिया बेइमान, हिलेरी पागल, मुस्लिम आतंकी... ये हैं ट्रंप के सबसे बिगड़े बोल

ट्रंप ने राष्ट्रपति बनने पर अमेरिका में मुस्लिमों के प्रवेश पर रोक लगाने की बात भी कही थी. इसके अलावा उनकी रैलियों से कई बार मुस्लिम और सिख समुदाय के लोगों से बदसलूकी के उदाहरण सामने आ चुके हैं. एक मुस्लिम महिला को ट्रंप की रैली से धक्के मारकर बाहर निकाल दिया गया था.

विवादित बयानों से भरा रहा ट्रंप का इतिहास विवादित बयानों से भरा रहा ट्रंप का इतिहास
संदीप कुमार सिंह
  • वाशिंगटन,
  • 20 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 10:36 PM IST

अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रंप ने हमेशा से ही अपने बयानों के लिए चर्चा का विषय रहे हैं. चुनाव प्रचार में चाहे अपनी प्रतिद्वंदी हिलेरी क्लिटंन को लेकर बयानबाजी हो या फिर महिलाओं को लेकर दिए गए बयान, ट्रंप के कई भाषणों पर दुनिया भर में हंगामा हुआ है.

आइए नजर डालते हैं डोनाल्ड ट्रंप के कुछ विवादित बयानों पर...

Advertisement

1. हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि उन्हें ट्विटर का इस्तेमाल करना पसंद नहीं है, लेकिन वह राष्ट्रपति के रूप में इसका इस्तेमाल करते रहेंगे. उन्होंने इसका कारण बताते हुए कहा कि इसी से वह बेईमान मीडिया को जवाब दे सकते हैं. ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, 'एनबीसी न्यूज की खबर पूरी तरह से पक्षपाती थी कि फोर्ड, जीएम लोकहीड और अन्य कंपनियां देश से बाहर गए रोजगारों को वापस लेकर आई है और इसमें ट्रंप का कोई लेना-देना नहीं है. इन कंपनियों के शीर्ष सीईओ से वास्तविक तथ्य जुटाएं. ये नौकरियां मेरी वजह से वापस आई हैं.'

2. हाल ही में हॉलीवुड अभिनेत्री मेरिल स्ट्रीप ने 74वें गोल्डन अवॉर्ड्स में ट्रंप पर निशाना साधा था, जिसके जवाब में उन्होंने ट्वीट किया कि मेरिल स्ट्रीप हॉलीवुड की सबसे ज्यादा ओवररेटेड अभिनेत्रियों में से एक हैं जो उन्हें जानती तक नहीं लेकिन उन्होंने गोल्डन ग्लोब में उनपर वार किए. वो एक...हैं.

Advertisement

3. ट्रंप ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि दुनियाभर के चौथाई से भी ज्यादा मुसलमान आतंकवादी हैं. ट्रंप ने एक सवाल के जवाब में कहा था, 'कम से कम 27 फीसदी मुस्लिम आतंकी गतिविधियों से जुड़े हो सकते हैं. अगर युद्ध जैसी नौबत आई तो यह संख्या 35 फीसदी तक हो सकती है. नफरत बढ़ती जा रही है.'

4. ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को आतंकी संगठन आईएसआईएस का संस्थापक करार दिया था. ट्रंप ने कहा कि ओबामा की नीतियों से इराक में सत्ता की ताकत खत्म हो गई जिसके कारण वहां चरमपंथी ताकतों को पनपने का मौका मिला. जब ओबामा ने इराक से अमेरिकी फौजों को वापस बुलाने की घोषणा की तो वहां पर अस्थिरता और बढ़ गई. इसी का फायदा उठाकर आईएस वहां पर खड़ा हो गया.

5. ट्रंप ने पोप को लेकर भी विवादित बयान दिया था. ट्रंप ने कहा था, 'अगर कभी आईएसआईएस वेटिकन पर हमला करेगा, तो मैं यकीन दिलाता हूं कि पोप खुद भी सिर्फ यही प्रार्थना करेंगे कि काश, डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति होते.'

6. ट्रंप ने अमेरिका की आंखों की किरकिरी बने उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की तारीफ में कसीदे गढ़े थे. ट्रंप ने सवालिया अंदाज में कहा था, 'कितने लोग हैं जो 25 साल की उम्र में अपने पिता की मौत के बाद भी इतने सख्त बन सकते हैं. वे वाकई अद्भुत हैं और पता नहीं यह कैसे करते हैं. आपको उन्हें इसके लिए क्रेडिट देना चाहिए.'

Advertisement

7. ट्रंप ने राष्ट्रपति बनने पर अमेरिका में मुस्लिमों के प्रवेश पर रोक लगाने की बात भी कही थी. इसके अलावा उनकी रैलियों से कई बार मुस्लिम और सिख समुदाय के लोगों से बदसलूकी के उदाहरण सामने आ चुके हैं. एक मुस्लिम महिला को ट्रंप की रैली से धक्के मारकर बाहर निकाल दिया गया था.

8. ट्रंप ने अपनी प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन को पागल करार दिया था. ट्रंप ने कहा था कि पूर्व विदेशमंत्री दिमागी तौर पर राष्ट्रपति बनने लायक नहीं हैं. ट्रंप ने हिलेरी को झूठी और डरावनी महिला भी करार दिया था.

9. ट्रंप ने प्रचार अभियान के दौरान रूस से हिलेरी का ईमेल अकाउंट हैक करने को कहा था. ट्रंप ने कहा था, ' मुझे उम्मीद है कि रूस हिलेरी क्लिंटन का एकाउंट हैक करके संवेदनशील 30000 ईमेल्स डिलीट कर सकेगा.'

10. ट्रंप ने चीन की व्यापार नीतियों की आलोचना करते हुए कहा था, 'चीन अमरीका का 'रेप' करता रहे, अब हम इसकी इजाजत नहीं दे सकते. लेकिन अब तक यही होता आया है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement