Advertisement

मॉस्को आतंकी हमले के बाद रूस ने शुरू की 'टेरर फंडिंग' की जांच, पश्चिमी देशों को किया शामिल

मॉस्को की जांच समिति ने कहा कि वह लाखों डॉलर की 'आय के स्रोतों' और 'पश्चिमी देशों के सरकारी अधिकारियों और वाणिज्यिक संगठनों के खास लोगों की भागीदारी' की जांच कर रही है. इसमें उस कंपनी का नाम भी शामिल है जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बेटे हंटर बाइडन काम करते हैं.

मॉस्को आतंकी हमला (फाइल फोटो) मॉस्को आतंकी हमला (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 11:00 PM IST

रूस ने मंगलवार को 'टेरर फंडिंग' की जांच शुरू की जिसमें पश्चिमी देशों को शामिल किया गया है. इसमें कहा गया है कि यूक्रेन में अमेरिकी कंपनियों की ओर से दी गई धनराशि का इस्तेमाल रूस में 'आतंकवादी गतिविधियों' के लिए किया गया था. 

यह जांच ऐसे वक्त पर शुरू हुई है जब मॉस्को पिछले महीने एक कॉन्सर्ट हॉल पर हुए हमले के लिए लगातार पश्चिमी देशों और यूक्रेन को दोषी ठहरा रहा है, जिसमें 144 लोग मारे गए थे. मॉस्को के क्रोकस सिटी हॉल पर पिछले महीने हुए हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली है. अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने मॉस्को को इसे हमले के लिए चेताया था. 

Advertisement

बाइडन के बेटे की कंपनी भी जांच के दायरे में

मॉस्को की जांच समिति ने कहा कि वह लाखों डॉलर की 'आय के स्रोतों' और 'पश्चिमी देशों के सरकारी अधिकारियों और वाणिज्यिक संगठनों के खास लोगों की भागीदारी' की जांच कर रही है. इसमें उस कंपनी का नाम भी शामिल है जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बेटे हंटर बाइडन काम करते हैं. 

समिति ने कहा, 'यह साबित हो चुका है कि हाल के वर्षों में यूक्रेन में काम कर रहे तेल और गैस कंपनी बरिस्मा होल्डिंग जैसे वाणिज्यिक संगठनों के माध्यम से प्राप्त धन का इस्तेमाल रूस के अंदर आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए किया जा रहा है.'

विदेशी क्यूरेटरों से संबंधों की जांच करेगी समिति

समिति ने कहा कि अब जांच 'आतंकवाद के अपराधियों के उनके विदेशी क्यूरेटर, संगठनों और स्पॉन्सर के साथ संबंध' स्थापित करने के लिए की जा रही है. रूस की तरफ से यह कदम तब उठाया गया है जब रिपब्लिकन पार्टी बाइडन पर अपने बेटे को यूक्रेन में व्यापारिक सौदों में मदद करने के लिए अपने प्रभाव का इस्तेमाल करने का आरोप लगा रही है.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement