Advertisement

भूकंप के झटकों से दहल उठा तुर्की, 18 की मौत, 200 से ज्यादा घायल

तुर्की में भूकंप की वजह से 10 से अधिक इमारतें जमींदोज हो गईं. इस आपदा में 18 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, वहीं 200 से अधिक जख्मी हो गए. भूकंप की तीव्रता इतनी अधिक थी कि इसके झटके सीरिया, इराक और लेबनान में भी महसूस किए गए.

तुर्की में भूंकप की वजह से कई इमारतें हुईं जमींदोज (प्रतीकात्मक तस्वीर) तुर्की में भूंकप की वजह से कई इमारतें हुईं जमींदोज (प्रतीकात्मक तस्वीर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:10 AM IST

  • सीरिया, लेबनान और इराक में भी महसूस किए गए भूंकप के झटके
  • भूकंप में 10 से ज्यादा इमारतें जमींदोज, कई घरों में लगी भीषण आग

तुर्की में भूकंप की वजह से भारी तबाही मची है. इस भूकंप में तुर्की की कई इमारतें जमींदोज हो गई हैं, वहीं अब तक 18 लोगों की मौत हो गई है. यह भूकंप इतना तीव्र था कि इसके झटके पड़ोसी मुल्कों इराक, सीरिया और लेबनान में भी महसूस किए गए.

Advertisement

रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.7 मापी गई है. भूकंप से करीब 10 बिल्डिंग जमींदोज हुए हैं. सबसे ज्यादा नुकसान पूर्वी इलाजिग प्रांत में हुआ है. भूकंप की वजह से करीब 200 से अधिक लोग जख्मी हो गए हैं. प्रभावित इलाकों में राहत बचाव अभियान चलाया जा रहा है. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

यह भी पढ़ें: ईरान में विमान क्रैश के बाद अब न्यूक्लियर पावर प्लांट के पास भूकंप के झटके

तुर्की में भूकंप के झटकों से मकान हिल गए . इस भूकंप के बाद वजह से कई इमारतों में आग भी लग गई. भूकंप की वजह से पूरे इलाके में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है. तुर्की में आई इस भीषण तबाही में बड़ी-बड़ी इमारतें मिट्टी में मिल गईं. इन बिल्डिंगों के मलबे में भी कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है.

Advertisement

पड़ोसी देशों में भी हिली धरती

झटके इतने तेज थे कि लोग घरों से बाहर निकल आए. जान बचाने के लिए लोगों घरों से सड़कों पर आ गए. सड़कों पर यहां-वहां गाड़ियां थम गईं. लोग सड़कों पर चीखते-चिल्लाते नजर आए. भूकंप आने के दौरान 15 बार झटके महूसस किए गए और इससे लोगों में दहशत फैल गई. भूकंप के झटके तुर्की के पड़ोसी मुल्कों इराक, सीरिया और लेबनान में भी महसूस किए गए. भूकंप रात करीब 8 बजकर 55 मिनट पर आया था.

यह भी पढ़ें:  इस ज्वालामुखी ने फटने के बाद आसमान से खींच ली बिजलियां, भूकंप के 75 झटके

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement