Advertisement

जेनेवा: तिब्बती समुदाय के लोगों ने संयुक्त राष्ट्र के सामने चीन के खिलाफ किया प्रोटेस्ट

लद्दाख में भारत और चीन के बीच तनाव की स्थिति जारी है, इसी बीच स्विट्डरलैंड और लिस्टेंस्टीन में रहने वाले तिब्बती समुदाय के लोगों ने संयुक्त राष्ट्र कैंपस के बाहर जेनेवा में विरोध प्रदर्शन किया है.

तिब्बती समुदाय के लोगों ने यूएन के बाहर किया विरोध प्रदर्शन (तस्वीर-ANI) तिब्बती समुदाय के लोगों ने यूएन के बाहर किया विरोध प्रदर्शन (तस्वीर-ANI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2020,
  • अपडेटेड 8:09 PM IST

  • तिब्बती समुदाय के लोगों ने की फ्री तिब्बत की मांग
  • यूएन कॉम्प्लेक्स के बाहर चला एंटी चाइना प्रोटेस्ट

लद्दाख में भारत और चीन के बीच तनाव थमा नहीं हैं. चीन अपनी वैश्विक नीतियों को लेकर चौतरफा घिरता नजर आ रहा है. स्विट्जरलैंड और लिस्टेंस्टीन में रहने वाले तिब्बती समुदाय के लोग अब चीन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.

तिब्बती समुदाय के लोगों ने यूनाइटेड नेशन कॉम्प्लेक्स के बाहर जेनेवा में चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने चीन के खिलाफ नारेबाजी की और तिब्बतियों पर होने वाले आत्याचारों के खात्मे की बात कही.

Advertisement

तिब्बती समुदाय के लोगों ने यूएन कॉम्प्लेक्स के बाहर पोस्टर लगाया है. पोस्टर में मांग की गई है कि तिब्बत को यूएन हाई कमिशन में मानवाधिकारों के लिए जगह दी जाए.

तिब्बती PM बोले- गलवान पर चीन का अधिकार नहीं, गलत दावा कर रही है चीनी सरकार

पंचेन लामा की रिहाई की उठी मांग(तस्वीर-ANI)

पोस्टर में तिब्बत में हो रही हत्याओं पर भी चीन को घेरा गया है. पोस्टर में चीन को धमकी देते हुए कहा गया है कि तिब्बत में तिब्बत के लोगों को जगह दी जाए. तिब्बत में नरसंहार को तत्काल रोका जाए.

तिब्बतियों का विरोध प्रदर्शन (तस्वीर-ANI)

एक अन्य पोस्टर में कहा गया है कि पंचेन लामा को आजाद किया जाए. 1995 में 6 साल की उम्र में ही चीन ने उन्हें उठा लिया है. यूएनओ, बताओ कि वह कहां है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement