Advertisement

ट्रंप ने कहा कि एफबीआई जांच से आएगा सच सामने

ट्रंप ने कहा, मुझे उम्मीद है कि यह मामला जल्द से जल्द खत्म हो जाएगा. मैं देश के लोगों और इसके भविष्य के लिए जरूरी मुद्दों के लिए लड़ना जारी रखूंगा.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
केशवानंद धर दुबे/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2017,
  • अपडेटेड 6:30 PM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि एफबीआई के पूर्व निदेशक रॉबर्ट म्यूलर के नेतृत्व में जांच की जा रही है. इस जांच से यह साबित हो जाएगा कि उनके राष्ट्रपति चुनाव प्रचार और रूसी हस्तक्षेप के बीच कोई संबंध नहीं हैं. समाचार एजेंसी एफे ने गुरुवार को ट्रंप के हवाले से बताया, जैसा कि मैंने पहले कई बार कहा है, इस मामले की पूर्ण जांच से पुष्टि हो जाएगी जो हम पहले से जानते हैं. मेरे चुनाव प्रचार और इसमें विदेशी (रूस) हस्तक्षेप का कोई संबंध नहीं है.

Advertisement

ट्रंप ने कहा, मुझे उम्मीद है कि यह मामला जल्द से जल्द खत्म हो जाएगा. मैं देश के लोगों और इसके भविष्य के लिए जरूरी मुद्दों के लिए लड़ना जारी रखूंगा. न्याय विभाग ने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में रूस के हस्तक्षेप की जांच के लिए एफबीआई की जांच की निगरानी के लिए बुधवार को म्यूलर को विशेष काउंसल नियुक्त किया था.

रूस और अमेरिका के बीच तनाव का कारण
रूस अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के सामने सबसे बड़ा खतरा पैदा करता है. रूस की तरफ से होने वाली साइबर क्राईम की गतिविधियों से अमेरिका के लिए खतरा है. अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को हैकिंग के माध्यम से प्रभावित किया गया. इस मामले में कड़ी जवाबी कार्रवाई करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने रूसी खुफिया एजेंसियों और इनके शीर्ष अधिकारियों पर प्रतिबंध लगा दिए और 35 रूसी अधिकारियों को देश छोड़ने का आदेश दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement