Advertisement

अमेरिका भारत की सुरक्षा संबंधी चिंताओं से सहमत है: व्हाइट हाउस

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने देश के राष्ट्रपति बराक ओबामा के विचारों को दोहराते हुए कहा कि देश भारत की सुरक्षा संबंधी चिंताओं से सहमत है.

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट
सबा नाज़/BHASHA
  • वॉशिंगटन,
  • 05 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 1:37 PM IST

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने दक्षिण एशिया में परमाणु एवं मिसाइल विकास पर देश के राष्ट्रपति बराक ओबामा के विचारों को दोहराते हुए कहा कि देश भारत की सुरक्षा संबंधी चिंताओं से सहमत है. उन्होंने विशेष रूप से युद्धक्षेत्र में इस्तेमाल के लिए डिजाइन किए गए परमाणु हथियारों से जुड़ी सुरक्षा संबंधी बढ़ती चुनौतियों पर चिंता जताई.

अर्नेस्ट ने कहा कि ये प्रणालियां चिंता का विषय हैं क्योंकि उनके आकार के कारण उन के चोरी होने का खतरा है. भारत और पाकिस्तान के बीच पारंपरिक युद्ध होने की स्थिति में इन छोटे हथियारों के मद्देनजर परमाणु हथियारों के इस्तेमाल का खतरा बढ़ गया है. अर्नेस्ट ने कहा कि हाल में आयोजित हुए परमाणु सुरक्षा शिखर सम्मेलन का मकसद परमाणु हथियारों से रहित विश्व का निर्माण करना है.

Advertisement

अर्नेस्ट ने कहा, हम भारत जैसे अमेरिका के निकट सहयोगियों द्वारा व्यक्त की गई राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं से सहमत हैं और इन्हें लेकर खासतौर पर चिंतित हैं. उन्होंने कहा कि ओबामा प्रशासन ने हर प्रकार के परमाणु हथियार पर नियमित रूप से चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा, हमें उम्मीद है कि भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय संबंधों में सुधार से क्षेत्र में स्थायी शांति, स्थिरता और समृद्धि की संभावनाओं में काफी इजाफा हो सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement