Advertisement

शिखर वार्ता से पहले मिले अमेरिका और उत्तर कोरिया के अधिकारी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के बीच होने वाली अभूतपूर्व शिखर वार्ता की पूर्व संध्या पर, वार्ता की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए दोनों देशों के वार्ताकारों ने सिंगापुर में मुलाकात की.

डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग उन डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग उन
कुबूल अहमद
  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2018,
  • अपडेटेड 1:55 PM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के बीच होने वाली अभूतपूर्व शिखर वार्ता की पूर्व संध्या पर, वार्ता की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए दोनों देशों के वार्ताकारों ने सिंगापुर में मुलाकात की. उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दोनों ही सिंगापुर पहुंच चुके हैं.     

बता दें कि दोनों नेताओं के बीच ये ऐतिहासिक मुलाकात 12 जून को सेंटोसा द्वीप के कपेला होटल में होगी. ट्रंप ने कहा कि प्रस्तावित शिखर सम्मेलन में किया गया कोई भी समझौता 'सहज' निर्णय होगा. इस वार्ता का उद्देश्य उत्तर कोरिया के परमाणु हथियार के जखीरे के कारण ट्रंप और किम के बीच गहरी खाईं को पाटना है.

Advertisement

उत्तर कोरिया की परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल महत्वाकांक्षा ने दुनिया की पेशानी पर बल डाल रखे हैं. दोनों नेताओं के बीच होने वाले इस अहम शिखर सम्मेलन पर पूरी दुनिया की नजर है. ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है की इस सम्मेलन से अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच राजनयिक स्तर से ऊपर उठकर संबंध स्थापित होंगे.

यह पहली बार है जब अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति और उत्तर कोरिया के नेता के बीच बैठक होगी. यह बैठक मंगलवार यानी 12 जून को होनी है. पिछले साल दोनों नेताओं के बीच एक दूसरे के खिलाफ जमकर बयानबाजी किए थे.

ऐसे में अमेरिका और उत्तर कोरिया का बातचीत के लिए तैयार होना अप्रत्याशित बदलाव है. शिखर वार्ता ने शांति संधि की ओर प्रगति होने की उम्मीदें जगाई हैं , जो कोरियाई युद्ध को औपचारिक रूप से खत्म करने की दिशा में एक अहम कदम साबित हो सकता है.

Advertisement

दशकों से दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने एक-दूसरे से बात नहीं की है. ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है की यह ऐतिहासिक मुलाकात, 1950-53 से चली आ रही दोनों देशों की दुश्मनी पर विराम लगा सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement