Advertisement

आईएसआईएस के खिलाफ बी-52 लड़ाकू विमान तैनात करेगा अमेरिका

‘एयरफोर्स टाइम्स’ के अनुसार अमेरिका का बी-52 स्ट्रेटोफोट्रेस अप्रैल महीने में आईएस के खिलाफ बमबारी शुरू कर सकता है.

केशव कुमार/BHASHA
  • वाशिंगटन,
  • 06 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 8:18 PM IST

सीरिया और इराक में आईएसआईएस के खिलाफ पहली बार बमबारी करने के लिए अमेरिका बी-52 युद्धक विमानों को तैनात करने की तैयारी में है. ‘एयरफोर्स टाइम्स’ के अनुसार बी-52 स्ट्रेटोफोट्रेस अप्रैल महीने में आईएस के खिलाफ बमबारी शुरू कर सकता है.

बी-1 लांसर्स की जगह लेगा बी-52
अधिकारियों ने कहा कि ये बमवषर्क विमान उस केंद्रीय कमान क्षेत्र में पहुंचेंगे जहां पहले बी-1 लांसर्स तैनात थे. बी-1 लांसर्स जनवरी से वापस आना शुरू हो गए थे. यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कितने बी-52 या कितने वायुसेनाकर्मियों की तैनाती की जा रही है.

Advertisement

परमाणु क्षमता से लैस है बी-52
बी-52 को ‘बिग अगली फैट फेला’ नाम से भी जाना जाता है. यह विमान परमाणु हथियार की क्षमता से भी संपन्न है. अमेरिका इस कोशिश से पहले आनाकानी कर चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement