Advertisement

अमेरिकाः स्कूल के कैफेटेरिया में चली गोलियां, 4 छात्र घायल, आरोपी हिरासत में

अमेरिका के एक स्कूल के कैफेटेरिया में गोलीबारी की गई है, जिसमें 4 छात्र घायल हो गए हैं. गोली चलाने वाले 14 वर्षीय किशोर को हिरासत में ले लिया गया है.

14 साल के किशोर ने स्कूल में चलाई गोलियां 14 साल के किशोर ने स्कूल में चलाई गोलियां
मोनिका शर्मा/IANS
  • वॉशिंगटन,
  • 01 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 10:14 AM IST

अमेरिका के ओहियो राज्य में स्थित एक स्कूल के कैफेटेरिया में गोलीबारी की खबर सामने आई है. इस घटना में चार विद्यार्थी घायल हो गए हैं. बताया गया कि गोलियां 14 वर्षीय किशोर ने चलाईं. समाचार चैनल 'सीएनएन' ने बटलर काउंटी के शेरिफ रिचर्ड जोन्स के हवाले से कहा, 'दो विद्यार्थियों को गोली मारी गई.'

खुद को बचाने के चक्कर में घायल
उन्होंने कहा, 'बाकी दो विद्यार्थी पिस्तौल से चली गोली के छरे या फिर स्वयं को शूटर से बचाने के क्रम में घायल हो गए.' गोलीबारी की यह घटना ओहियो राज्य के मिडिलटन में स्थित मैडिसन जूनियर-सीनियर हाईस्कूल में हुई.

Advertisement

पकड़ में आरोपी
शेरिफ ने किशोर हमलावर की पहचान जेम्स ऑस्टिन हैनकॉक के रूप में की है. उसे हिरासत में ले लिया गया है और उस पर हत्या की कोशिश, गंभीर हमला करने, हड़कंप मचाने और आतंकवादी खतरा पैदा करने का मामला दर्ज किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement