Advertisement

चीन की उ. कोरिया को तेल सप्लाई पर भड़के ट्रंप, किया ट्वीट- 'रंगे हाथ पकड़ा'

चीन ने गुरुवार को दक्षिण कोरिया के एक समाचार पत्र की रिपोर्ट पर अपना स्पष्टीकरण दिया था. चीन ने कहा था कि संयुक्त राष्ट्र की ओर से उत्तर कोरिया को तेल बेचने को लेकर कोई प्रतिबंध नहीं है. इससे पहले दक्षिण कोरिया के एक अखबार ने अपनी रिपोर्ट में चीन और उत्तर कोरिया के जहाजों पर अवैध रूप से तेल की खरीद होने का आरोप लगाया था.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
केशवानंद धर दुबे
  • वॉशिंगटन,
  • 29 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:29 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को ट्वीट कर चीन पर निशाना साधा है. ट्रंप ने चीन को रंगे हाथों पकड़ने की बात कही. साथ ही ट्रंप ने लिखा कि चीन ने उत्तर कोरिया के लिए तेल की आपूर्ति को मंजूरी दी है. यह बहुत निराशाजनक है.

ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, 'रंगे हाथ पकड़ा- बहुत निराशाजनक है कि चीन उत्तर कोरिया को तेल ले जाने की इजाजत दे रहा है. यदि ऐसा लगातार होता रहा तो उत्तर कोरिया की समस्या का कभी शांतिपूर्ण ढंग से समाधान नहीं हो सकेगा.'

Advertisement

उत्तर कोरिया को तेल बेचने पर कोई प्रतिबंध नहीं

चीन ने गुरुवार को दक्षिण कोरिया के एक समाचार पत्र की रिपोर्ट पर अपना स्पष्टीकरण दिया था. चीन ने कहा था कि संयुक्त राष्ट्र की ओर से उत्तर कोरिया को तेल बेचने को लेकर कोई प्रतिबंध नहीं है. इससे पहले दक्षिण कोरिया के एक अखबार ने अपनी रिपोर्ट में चीन और उत्तर कोरिया के जहाजों पर अवैध रूप से तेल की खरीद होने का आरोप लगाया था.

बता दें कि अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षणों के चलते तनाव जारी है. इसी कारण अमेरिका ने उत्तर कोरिया पर दबाव डालने के लिए संयुक्त राष्ट्र के ज़रिए कई अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगाए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement