Advertisement

अमेरिका ने चीन को उत्तर कोरिया के साथ व्यापार करने पर दी चेतावनी

संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत ने चीन को चेताया है. उन्होंने कहा कि अगर वह उत्तर कोरिया के साथ व्यापार कर संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों का उल्लंघन करता है. इससे वह अमेरिका के साथ अपने वृहद व्यापार को लेकर एक तरह से जोखिम उठाएगा.

अमेरिका ने दी चीन को चेतावनी अमेरिका ने दी चीन को चेतावनी
BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 9:38 PM IST

संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत ने चीन को चेताया है. उन्होंने कहा कि अगर वह उत्तर कोरिया के साथ व्यापार कर संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों का उल्लंघन करता है. इससे वह अमेरिका के साथ अपने वृहद व्यापार को लेकर एक तरह से जोखिम उठाएगा.

प्योंगयांग द्वारा बैलिस्टिक मिसाइल के सफल परीक्षण के बाद सुरक्षा परिषद की एक आपात बैठक में निक्की हेली ने अपने कठोर भाषण में यह टिप्पणी की.

Advertisement

उन्होंने कहा कि यह दुनिया और ज्यादा खतरनाक बन गई है. अमेरिका अपने विशाल सैन्य बलों का इस्तेमाल खुद की और अपने सहयोगियों की सुरक्षा के लिए करेगा, लेकिन व्यापार को तरजीह देता रहेगा.

उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों को लागू करना ज्यादातर चीन पर निर्भर करता है क्योंकि उत्तर कोरिया के साथ व्यापार में चीन की भागीदारी 90 प्रतिशत है. उनका कहना है कि ट्रंप प्रशासन चीन और अन्य देशों के साथ इस पर काम जरूर करेगा लेकिन पिछली चीजों को नहीं दोहराएगा .

गौरतलब है कि उत्तर कोरिया ने अपने पहले इंटर कंटिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण का दावा किया है. इससे पहले दक्षिण कोरिया और अमेरिका की ओर से कहा गया था कि उत्तर कोरिया ने मध्यम रेंज के मिसाइल का परीक्षण किया है. अमेरिका ने इस परीक्षण के जवाब में दक्षिण कोरिया के साथ मिलकर एक संयुक्त मिसाइल अभ्यास को अंजाम दिया.

Advertisement

 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement