Advertisement

वीजा बैनः कोर्ट से भिड़ेंगे ट्रंप? व्हाइट हाउस ने कहा- हमारे पास सभी विकल्प

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पहले के शासकीय आदेश में शरणार्थियों और सात मुस्लिम बहुल देशों के लोगों के अमेरिका में प्रवेश पर अस्थायी रोक लगा दी गई थी.

वीजा फैसले पर विचार.. वीजा फैसले पर विचार..
संदीप कुमार सिंह
  • वाशिंगटन,
  • 13 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 10:58 AM IST

व्हाइट हाउस ने सोमवार को कहा कि ट्रंप प्रशासन यात्रा प्रतिबंध पर सभी विकल्पों पर विचार कर रहा है जिसमें सुप्रीम कोर्ट जाने या नया शासकीय आदेश जारी करना भी शामिल है. व्हाइट हाउस ने आरोप लगाया है कि संघीय अदालत ने राष्ट्रपति के पहले के शासकीय आदेश पर रोक लगाकर न्यायिक अधिकारों का दुरूपयोग किया है.

व्हाइट हाउस के नीति सलाहकार ने क्या कहा?
व्हाइट हाउस के नीति सलाहकार स्टीफन मिलर ने एबीसी न्यूज को दिए साक्षात्कार में कहा कि हमारे पास कई विकल्प हैं और उन पर सभी पर विचार कर रहे हैं. हम सुप्रीम कोर्ट में आपातकालीन स्थगन के लिए अपील कर सकते हैं या हम जिला अदालत में वापस जा कर गुण दोष के आधार पर सुनवाई का सामना कर सकते हैं. हम अगली शासकीय कार्रवाई कर सकते हैं, सभी विकल्प मेज पर हैं.

Advertisement

बता दें कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पहले के शासकीय आदेश में शरणार्थियों और सात मुस्लिम बहुल देशों के लोगों के अमेरिका में प्रवेश पर अस्थायी रोक लगा दी गई थी.

कहां अटका है वीजा बैन?
इस शासकीय आदेश पर एक संघीय अदालत ने रोक लगा दी, मिलर ने कहा, न्यायपालिका सर्वोच्च नहीं है. सीएटल के एक न्यायाधीश अपने निजी विचारों की वजह से अमेरिका के राष्ट्रपति को हमारा कानून और संविधान बदलने के लिए मजबूर नहीं कर सकते हैं. राष्ट्रपति के पास दूसरे देशों से आने वाले लोगों के प्रवेश पर रोक लगाने का अधिकार है जब यह राष्ट्र हित में हो.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement