Advertisement

जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति मुगाबे ने सेना के साथ बातचीत में पद छोड़ने से इनकार किया

जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे ने गुरुवार को सेना के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की. इसी दौरान उन्होंने पद छोड़ने से इनकार कर दिया. सैन्य नेतृत्व से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि बातचीत हरारे में हुई. मुगाबे ने पद छोड़ने से इनकार कर दिया है.

जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे
केशवानंद धर दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 17 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST

जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे ने गुरुवार को सेना के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की. इसी दौरान उन्होंने पद छोड़ने से इनकार कर दिया. सैन्य नेतृत्व से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि बातचीत हरारे में हुई. मुगाबे ने पद छोड़ने से इनकार कर दिया है.

एजेंसी के मुताबिक, इससे पहले सरकारी अखबार ‘जिम्बाब्वे हेराल्ड’ ने इस मुलाकात की तस्वीर प्रकाशित की है, लेकिन इसका ब्यौरा नहीं दिया. उधर, दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति जैकब जुमा ने कहा कि जिम्बाब्वे में राजनीतिक समाधान बहुत जल्द स्पष्ट हो जाएगा. मुगाबे सेना की हिरासत में हैं और हाल ही में बर्खास्त किए गए उपराष्ट्रपति एमरसन मनांगाग्वा के बारे में कोई जानकारी नहीं है जो पिछले सप्ताह देश छोड़कर भाग गए थे.

Advertisement

बता दें कि स्थिति के तनावपूर्ण रहने के कारण सेना अब भी राजधानी हरारे की सड़कों पर तैनात है.

स्थानीय अधिकारी संकट को लेकर बैठक कर रहे हैं जबकि नागरिक समाज समूहों और जिम्बाब्वे में चर्चों ने शांति की अपील की है.

शांतिपूर्ण तरीके से पद हट जाए

कई सिविल सोसायटी समूहों ने एक संयुक्त बयान में मुगाबे से अनुरोध किया है कि वह शांतिपूर्ण तरीके से अपने पद से हट जाए. उन्होंने सेना से तुरंत कानून एवं व्यवस्था बहाल करने तथा संविधान का सम्मान करने के लिए कहा. व्यापार संघों ने कर्मचारियों से अपने-अपने काम पर जाने का आग्रह किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement