scorecardresearch
 

Audi Q8 e-tron: 600Km की रेंज और 31 मिनट में होगी चार्ज! भारत में लॉन्च हुई ये धांसू इलेक्ट्रिक कार

Audi Q8 e-tron को कंपनी ने दो अलग-अलग बैटरी पैक के साथ पेश किया है. इसके अलावा कार को अलग-अलग बॉडी टाइप में पेश किया गया है, एक है एसयूवी वर्जन और दूसरा है स्पोर्टबैक. इसकी बुकिंग शुरू की जा चुकी है, जिसे 5 लाख रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक किया जा सकता है.

Advertisement
X
Audi Q8 e-tron
Audi Q8 e-tron

इंडियन मार्केट में लगातार एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च हो रही है. इसी बीच जर्मनी की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी ऑडी ने भी आज अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को अपडेट करते हुए नई इलेक्ट्रिक कार Audi Q8 e-tron को लॉन्च किया है. आकर्षक लुक और दमदार बैटरी पैक से सजी इस कार के स्पोर्टबैक (Sportback) वर्जन को भी लॉन्च किया गया है. कुल 4 वेरिएंट्स में आने वाली इस कार के बेस मॉडल की कीमत 1.14 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. कंपनी ने इसकी आधिकारिक बुकिंग भी शुरू कर दी है, जिसके लिए ग्राहकों को 5 लाख रुपये की रकम जमा करनी होगी. 
 
जैसा कि हमने बताया कि, Audi Q8 e-tron को दो अलग-अलग बॉडी टाइप में पेश किया गया है, एक है एसयूवी वर्जन और दूसरा है स्पोर्टबैक, ये कार कुल 9 एक्सटीरियर और तीन इंटीरियर शेड्स में उपलब्ध होगी. एक्सटीरियर कलर की बात करें तो ग्राहक मदीरा ब्राउन, क्रोनोस ग्रे, ग्लेशियर व्हाइट, मिथोस ब्लैक, प्लाज़्मा ब्लू, सोनेरा रेड, मैग्नेट ग्रे, सियाम बेज और मैनहट्टन ग्रे में अपने पसंद का चुनाव कर सकते हैं. वहीं दूसरी ओर, इंटीरियर थीम में ओकापी ब्राउन, पर्ल बेज और ब्लैक कलर शामिल है. 

Advertisement

Audi Q8 e-tron के वेरिएंट्स और कीमत: 

वेरिएंट्स कीमत (एक्स-शोरूम)
Audi Q8 50 e-tron 1,13,70,000 रुपये
Audi Q8 50 Sportback e-tron 1,18,20,000 रुपये
Audi Q8 55 e-tron  1,26,10,000 रुपये
Audi Q8 55 Sportback e-tron 1,30,60,000 रुपये

कैसी है ये नई Audi Q8 e-tron:

कंपनी ने इस कार के एक्सटीरियर में कम कॉस्मेटिक अपडेट दिए हैं, फिर भी ऑडी ने डिज़ाइन को काफी हद तक नया बनाने की कोशिश की है. ग्रिल को ब्लैक सराउंड के साथ एक नया मेश डिज़ाइन मिलता है और साथ ही एक नया लाइट बार भी दिया गया है जो थोड़े मॉडिफाइड हेडलैम्प्स को बेहतर लुक देता है. Q8 ई-ट्रॉन में ऑडी का नया 2D लोगो भी दिया गया है जो सॉलिड व्हाइट कलर के साथ आता है. आगे और पीछे के बंपर को अधिक आकर्षक स्टाइल दिया गया है और सामने की चिन अब ग्लॉसी ब्लैक कलर के साथ आती है. इस इलेक्ट्रिक कार में कंपनी ने नए डिजाइन के 20-इंच के अलॉय व्हील दिए हैं, जो कि पहले भी मिलता था. 

Advertisement
Audi Q8 e-tron Electric SUV launched in India

इस SUV का इंटीरियर भी काफी हद तक पहले जैसा ही है, इसमें सेंटर कंसोल पर दो-टचस्क्रीन सेटअप दिया गया है, जिसमें  इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए 10.1-इंच की स्क्रीन और HVAC कंट्रोल के लिए 8.6-इंच की स्क्रीन मिलती है. इसमें ऑडी के वर्चुअल कॉकपिट प्लस के साथ एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 16-स्पीकर बैंग एंड ओल्फ़सेन स्पीकर सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, फोर-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और 360-डिग्री कैमरा भी मिलता है. 

बैटरी और परफॉमेंस: 

Audi Q8 e-tron को कंपनी ने दो अलग-अलग बैटरी पैक के साथ पेश किया है. एक वेरिएंट में 95kWh की क्षमता का बैटरी पैक मिलता है जो कि 340bhp की पावर और 664Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. जबकि दूसरा बैटरी पैक 114kWh का है, जो कि 408bhp की पावर जेनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि, सिंगल चार्ज में ये कार 600 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है. इसकी बैटरी 170kW की क्षमता का DC फास्ट चार्जर की मदद से महत 31 मिनट में ही 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है. 

अब इस कार कंपनी ने अपने कुछ डीलरशिप को किया बंद

Advertisement
Advertisement