scorecardresearch
 

New Maruti Swift: स्पोर्टी लुक और एडवांस फीचर्स! नए अंदाज में आ रही है भारतीयों की पसंदीदा कार

Maruti Suzuki Swift अपने सेग्मेंट में काफी मशहूर कार है. कंपनी इस कार को नए स्ट्रांग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में उतार सकती है, जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि ये कार 35-40 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देगी.

Advertisement
X
ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध Suzuki Swift
ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध Suzuki Swift

हैचबैक कारों के मामले में मारुति सुजुकी हमेशा से ही सबसे आगे रही है और कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों की फेहरिस्त में Maruti Swift का नाम सबसे प्रमुखता से लिया जाता है. लंबे समय से ये हैचबैक कार भारतीय बाजार में शानदार प्रदर्शन करती आ रही है, लेकिन इसे काफी समय से कोई बड़ा अपडेट नहीं मिल रहा है. अब ख़बर आ रही है कि कंपनी इस साल अक्टूबर महीने में इसके नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को वर्ल्ड प्रीमियर करेगी. 

Advertisement

कार रिसर्च की एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्विफ्ट के नेक्स्ट जेनरेशन (Swift Next Gen) मॉडल को इस साल अक्टूबर में आयोजित होने वाले जापानी मोटर शो के दौरान दुनिया के सामने पहली बार पेश किया जाएगा. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि, अगले साल तक इसे भारतीय बाजार में भी लॉन्च किया जा सकता है. आखिरी बार मारुति सुजुकी स्विफ्ट के फेसलिफ्ट मॉडल को कंपनी ने मार्च 2021 में लॉन्च किया था, उस वक्त कार के लुक को मामूली मेकओवर दिया गया था, साथ ही इंजन में भी बदलाव देखने को मिला था. 

Maruti Suzuki Swift

18 साल पहले भारत को मिली थी स्विफ्ट: 

बता दें कि, तकरीबन 18 साल पहले Maruti Swift को कंपनी ने 2005 में भारत में पहली बार लॉन्च किया था. उस वक्त इस कार को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ बाजार में उतारा गया था. स्पोर्टी लुक, बेहतर माइलेज और शानदार परफॉर्मेंस के चलते इस कार को ग्राहकों ने हाथों-हाथ लिया और नतीजा ये रहा कि, कंपनी ने इसी कार पर बेस्ड मारुति स्विफ़्ट डिज़ायर सेडान को भी लॉन्च किया. 

Advertisement

कैसी होगी नई Swift: 

ग्लोबल मीडिया रिपोर्ट की मानें तो नई स्विफ्ट में लुक, इंटीरियर, फीचर्स और यहां तक कि पावरट्रेन विकल्पों के मामले में भी पर्याप्त बदलाव देखने को मिलेंगे. सुजुकी स्विफ्ट और यहां तक कि मौजूदा डिजायर को एक नए स्ट्रांग हाइब्रिड (Strong Hybrid) पेट्रोल इंजन के साथ पेश कर सकती है. ये इंजन जापानी कंपनी टोयोटा द्वारा डेवलप किया गया है. गौरतलब हो कि, सुजकी और टोयोटा के एक एग्रीमेंट के तहत दोनों कंपनियां एक दूसरे तकनीक और व्हीकल प्लेटफॉर्म को साझा करती हैं. 

Suzuki Swift

हाल के दिनों में नई Suzuki Swift को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया था. जिसमें मौजूदा सिल्हूट पर ही नया डिज़ाइन पैटर्न देखने को मिलता है. ये कार पहले से और भी ज्यादा मसक्यूलर और स्पोर्टी होगी. इसके अलावा पिछले दरवाजे पर दिया जाने वाला डोर माउंटेड हैंडल भी हटाया जा सकता है, इसके जगह पर कंपनी पारंपरिक डोर हैंडल का इस्तेमाल कर सकती है. 

इसमें बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ पूरी तरह से नए इंटीरियर की उम्मीद की जा रही है. जो कि अत्याधुनिक फीचर्स और तकनीक से लैस होगी. इसके अलावा वायरलेस फोन चार्जर, 360 डिग्री कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले इत्यादि जैसे फीचर्स इस कार को और भी बेहतर बनाने में मदद करेंगे. अभी फीचर्स के बारे में बहुत सी बातों का सामने आना बाकी है. 

Advertisement

देगी 40Km का माइलेज: 

कुछ दिनों पहले एक रिपोर्ट आई थी कि, नई सुजुकी स्विफ्ट में कंपनी 1.2 लीटर की क्षमता का नया पेट्रोल इंजन इस्तेमाल करेगी (कोडनेम Z12E). इस इंजन में टोयोटा की स्ट्रांग हाइब्रिड तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसे आपने मारुति ग्रैंड विटारा और टोयोट अर्बन क्रूजर हाइराइड जैसी एसयूवी में देखा था. बताया जा रहा है कि, ये इंजन न केवल कार के परफॉर्मेंस को बेहतर करेगा बल्कि शानदार माइलेज भी देगा. मीडिया रिपोर्ट्स में इस कार को लेकर दावा किया जा रहा है कि, ये देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार हो सकती है, संभवत: यह कार 35 से 40 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देगी. 


 

अब इस कार कंपनी ने अपने कुछ डीलरशिप को किया बंद

Advertisement
Advertisement