दिग्गज भारतीय उद्योगपति और महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो अपने ट्विटर हैंडल से ऐसा कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं, जो वायरल हो जाता है. एक बार फिर से उन्होंने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और उसपर चर्चा होने लगी है. आनंद महिंद्रा के शेयर किए गए वीडियो में पहाड़ियों के बीच एक घर नजर आ रहा है, जो पूरी तरह से अंडरग्राउंड (Under Ground House) बना हुआ है. यह मुंबई के पास मुरबाद में बना हुआ है.
पहाड़ियों के बीच घर
आनंद महिंद्रा ने जिस घर का वीडियो शेयर किया है, वो पूरी तरह से अंडरग्राउंड बना हुआ है. शेयर किए गए वीडियो में दिख रहा है कि घर महाराष्ट्र की हरी-भरी सह्याद्री पहाड़ियों के बीच स्थित है. लोगों का कहना है कि वीडियो में दिख रहे घर का नाम केसरस्टेज आसन्जा है. यह न्यूजीलैंड के हॉबिट होम्स से प्रेरित है. यह घर मुंबई से लगभग 2.5 किमी दूर मुरबाद में बना है.
ऐसे ही घरों की जरूरत
घर छत से दीवारों तक पूरी तरह से अंडरग्राउंड बना है. लेकिन इसमें रौशनी और बाहर के खूबसूरत नजारे को देखने के लिए घर में खिड़कियां भी हैं. ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा- 'घर आकर्षक है. इसका डिजाइन शानदार है. जिस तरह से इस घर का निर्माण किया गया है और बेहतरीन जलवायु नियंत्रण को देखते हुए कहा जा सकता है कि भविष्य में इस प्रकार का घर होगा और ऐसे ही घरों की जरूरत होगी, लोग महामारी के बाद की दुनिया में अनोखे और आकर्षक अनुभवों की तलाश में हैं.'
ट्विटर पर एक्टिव रहते हैं आनंद महिंद्रा
आनंद महिंद्रा चेयरमैन सोशल मीडिया (Social Media) पर खासे एक्टिव रहते हैं और आए दिन कुछ न कुछ ऐसा पोस्ट करते रहते हैं, जो वायरल हो जाता है. हर पोस्ट की तरह उनका ताजा पोस्ट भी तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. आनंद महिंद्रा के Twitter पर 98 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वे ट्विटर अकाउंट पर मोटिवेशनल कंटेंट पोस्ट करने के लिए भी जाने जाते हैं. आनंद महिंद्रा के शेयर किए इस घर के वीडियो को अब तक ट्विटर पर 1,20,000 से अधिक बार देखा जा चुका है.