पैसे कमाने के कई तरीके हो सकते हैं. कोई मोटी रकम निवेश (Investment) करने के बाद लाखों की कमाई करता है. कोई बस चंद पैसे में भी अपना कारोबार शुरू कर देता है. लेकिन किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले जरूरत होती है एक जबरदस्त यूनिक आइडिया की. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर किसी के मुंह से 'आपदा में अवसर' जैसे शब्द तो निकल ही जाएंगे. इस वीडियो को देश के दिग्गज उद्योपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने शेयर किया है और मंडे का मोटिवेशन भी बताया है.
लोगों को सड़क पार करा रहा शख्स
दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स पानी से भरी सड़क पर एक ठेले जैसे ट्रॉली पर लोगों को चढ़ाकर सड़क पार करा रहा है. जूता पहने लोग पानी से भरी महज कुछ मीटर की सड़क को पार नहीं कर पा रहे हैं. इस मौके का फायदा उठाते हुए शख्स हाथ से धक्का देने वाली ट्राली पर लोगों को सवार सड़क को पार करा है और इसके बदले कुछ पैसे भी लोगों से ले रहा है. लोग लाइन लगाकर सड़क पार करने के लिए किनारे खड़े दिख रहे हैं और शख्स सड़क की दोनों तरफ से लोगों को इस पार से उसपर करा रहा है.
आनंद महिंद्रा ने बताया मंडे मोटिवेशन
आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो को ट्वीट कर लिखा- 'इंटरपन्योरशिप और इंटरप्राइज. यह हर जगह है और इसे रोका नहीं जा सकता'. हैशटैग के साथ मंडे मोटिवेशन भी लिखा.
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं आनंद महिंद्रा
महिंद्रा एंड महिंद्रा समूह के चेयरमैन (Mahindra Chairman) आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं और आए दिन कुछ ना कुछ ऐसा पोस्ट करते रहते हैं, जो वायरल हो जाता है. आनंद महिंद्रा का यह पोस्ट उनके हर पोस्ट की तरह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. सड़क पार कराने वाले शख्स का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है.
नोएडा में सुपरटेक (Supertech) के ट्विन टावर (Twin Towers) गिरने के बाद भी आनंद महिंद्रा ने मजेदार ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था कि मैं आखिर क्यों मंडे मोटिवेशन के लिए रविवार को गिराए गए ट्विन टावर का वीडियो शेयर कर रहा हूं. दरअसल, यह मुझे उन खतरों की याद दिलाता है, जो सीधे हमारे अहंकार (EGO) से जुड़े हैं.