scorecardresearch
 

HDFC समेत इन 4 बैंकों में अब FD पर पहले से ज्यादा ब्याज, चेक करें नई दरें

Fixed Deposit Interest Rate: अगर आप सवाधि जमा यानी फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) कराना चाहते हैं, तो हाल कि दिनों में कुछ बड़ें बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ज्यादा ब्याज देने का ऐलान किया है. आइए जानते हैं कहां FD पर ज्यादा ब्याज मिल रहा है.

Advertisement
X
SBI में भी FD पर आकर्षक ब्याज दर ऑफर
SBI में भी FD पर आकर्षक ब्याज दर ऑफर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हाल ही में HDFC बैंक में FD पर ब्याज में इजाफा
  • SBI में भी मिल रहा है आकर्षक ऑफर

अगर आप सवाधि जमा यानी फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) कराना चाहते हैं, तो हाल कि दिनों में कुछ बड़ें बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ज्यादा ब्याज देने का ऐलान किया है. आइए जानते हैं कहां FD पर ज्यादा ब्याज मिल रहा है.

Advertisement

HDFC Bank FD Rate

पिछले हफ्ते देश के सबसे बड़े निजी बैंक HDFC बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट के ब्याज दरों में बदलाव किया है. अब ग्राहकों को HDFC बैंक में FD पर ज्यादा ब्याज मिलेगा. ग्राहकों को ये ब्याज का लाभ 1 दिसंबर, 2021 से ही मिल रहा है. बैंक ने अपनी ब्याज दरों में 10 बेसिस प्वॉइंट्स तक के इजाफे का ऐलान किया था. 

7 से 14 दिन- 2.50%
15 से 29 दिन- 2.50%
30 से 45 दिन- 3.00%
46 से 60 दिन- 3.00%
61 से 90 दिन- 3.00%
91 दिन से 6 महीने- 3.50%
6 महीने 1 दिन से 9 महीने- 4.40%
1 साल की अवधि- 4.90 %
1 साल  1 दिन से 2 साल तक- 5.00%
2 साल 1 दिन से 3 साल तक- 5.15%
3 साल 1 दिन से 5 साल तक- 5.35%
5 साल 1 दिन से 10 साल- 5.50%

Advertisement

HDFC बैंक 5 साल से 10 साल की अवधि पर एफडी कराने पर सामान्य स्थिति में 5.50 फीसद और वरिष्ठ नागरिक होने पर 6.25 फीसद का ब्याज देता है. 


ICICI Bank FD Rate
ICICI बैंक में भी एफडी पर आकर्षक ब्याज मिल रहा है. ICICI बैंक में एक साल के एफडी पर 4.90 फीसदी ब्याज, 2 दो साल की FD पर 5 फीसदी, 3 साल की FD पर 5.20 फीसदी, 5 साल की FD पर 5.40 फीसदी ब्याज मिलेगा. वहीं, 5 साल से 10 साल की अवधि तक इस बैंक में एफडी कराने पर आपको सामान्य स्थिति में 5.60 फीसदी और वरिष्ठ नागरिक श्रेणी होने पर 6.30 फीसदी ब्याज दर का फायदा मिलेगा.


SBI Bank FD Rate
देश का सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI भी एफडी पर काफी आकर्षक ब्याज ऑफर करता है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में एक साल से दो साल के लिए एफडी कराने पर सामान्य स्थिति में 5 फीसदी और वरिष्ठ नागरिक श्रेणी का होने पर 5.50 फीसदी ब्याज दर का फायदा मिलता है. दो साल से तीन साल के लिए एफडी कराने पर सामान्य स्थिति में 5.10 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 5.60 फीसदी ब्याज मिलता है. वहीं, 5 साल से 10 साल की अवधि तक इस बैंक में एफडी कराने पर आपको सामान्य स्थिति में 5.40 फीसदी और वरिष्ठ नागरिक श्रेणी का होने पर 6.20 फीसदी ब्याज दर का फायदा मिलेगा. 

Advertisement

AXIS Bank FD Rate
AXIS बैंक में भी एफडी पर आकर्षक ब्याज मिल रहा है. AXIS बैंक में HDFC और ICICI बैंक के मुकाबले ज्यादा ब्याज मिल रहा है. एक साल के एफडी पर 5.25 फीसदी ब्याज, 2 दो साल की FD पर 5.25 फीसदी, 3 साल की FD पर 5.25 फीसदी, 5 साल की FD पर 5.75 फीसदी ब्याज मिलेगा. प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक ने 10 नवंबर 2021 से एफडी पर ब्याज दरों में संशोधन किया है.

 

Advertisement
Advertisement