scorecardresearch
 

काला चश्मा... ट्रैक्टर चलाकर मंडप पहुंची दुल्हन, आनंद महिंद्रा ने लिखा- स्वराज पर 'Bharti'

यह वाकया है मध्य प्रदेश के बेतुल जिले का. जावरा गांव की रहने वाली भारती तागड़े की पिछले सप्ताह शादी हुई. उन्होंने शादी को स्पेशल बनाने के लिए महिंद्रा ट्रैक्टर का सहारा लिया. वह दुल्हन के पोशाक में सज-धजकर और काला चश्मा लगाकर भारती ट्रैक्टर चलाती हुई वेडिंग पैविलियन पहुंची.

Advertisement
X
ट्रैक्टर पर सवार दुल्हन
ट्रैक्टर पर सवार दुल्हन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आनंद महिंद्रा भी हुए दुल्हन के फैन
  • सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

हर कोई अपनी शादी को यादगार बनाने का प्रयास करता है. इसके लिए लोग कई योजनाएं तैयार करते हैं और पैसे भी खूब खर्च करते हैं. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की इस दुल्हन (Bride) का भी मन अपनी शादी को यादगार बनाने का था. हालांकि इस दुल्हन ने ऐसा उपाय निकाला कि न सिर्फ उसकी शादी (Wedding) यादगार हो गई, बल्कि दिग्गज उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) भी उसकी चर्चा करने लग गए.

Advertisement

मध्य प्रदेश के बेतुल जिले का मामला

यह वाकया है मध्य प्रदेश के बेतुल (Betul) जिले का. जावरा (Javra) गांव की रहने वाली भारती तागड़े (Bharti Tagde) की पिछले सप्ताह शादी हुई. उन्होंने शादी को स्पेशल बनाने के लिए महिंद्रा ट्रैक्टर का सहारा लिया. जब दुल्हन के पोशाक में सज-धजकर और काला चश्मा लगाकर भारती ट्रैक्टर चलाती हुई वेडिंग पैविलियन पहुंची, तो वहां मौजूद हर इंसान हैरान रह गया. इस दौरान भारती के दोनों भाई भी ट्रैक्टर पर बैठे हुए थे.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

खबरों में बताया जा रहा है कि भारती ने अपनी शादी को खास बनाने के लिए यह उपाय चुना. वह कहती हैं, 'पालकी या कार में आने का ट्रेंड अब पुराना फैशन हो गया है. मैं कुछ अलग करना चाहती थी. मुझे ट्रैक्टर का आइडिया पसंद आया.' अब भारती का यह अनोखा आइडिया सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो (Viral Video) में भारती फिल्मी अंदाज में ट्रैक्टर पर सवार होकर वेडिंग पैवेलियन में एंट्री लेते दिख रही हैं.

Advertisement

आनंद महिंद्रा ने क्लिप शेयर कर ये कहा

उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी इससे जुड़ी एक क्लिप Twitter पर शेयर की है. आनंद महिंद्रा क्लिप शेयर करते हुए लिखते हैं, 'दुल्हन का नाम 'भारती' है और वह 'स्वराज (Swaraj)' चला रही हैं. महिंद्रा राइज ब्रांड पर यह ठीक भी लगता है.' आपको बता दें कि स्वराज महिंद्रा का प्रमुख ट्रैक्टर ब्रांड (Tractor Brand) है और इसे भारत के हर हिस्से में खूब पसंद किया जाता है. यह भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले ट्रैक्टर ब्रांड में से एक है.

ऐसे मजेदार कमेंट करने लगे यूजर

आनंद महिंद्रा ने क्लिप शेयर की तो यूजर्स उस पर मजेदार कमेंट करने लग गए. एक यूजर ने लिखा कि जिस तरह से दुल्हन ट्रैक्टर चला रही है, उसने भी वैसी ही ट्रैक्टर चलान सीखा था. दरअसल दुल्हन के साथ ट्रैक्टर पर सवार दोनों भाइयों में से एक ब्रेक संभाल रहा है तो दूसरा क्लच. दुल्हन के पास सिर्फ स्टियरिंग की कमान है. एक अन्य यूजर ने लिखा कि जल्दी ही बॉलीवुड (Bollywood) इसकी कॉपी करेगा. 

 

Advertisement
Advertisement