scorecardresearch
 

भगवान का शुक्र है! अंबानी फैमिली ने बचा लिया... गौतम सिंघानिया की पत्‍नी का एक और दावा

Gautam Singhania की पत्‍नी ने कहा कि उनपर और उनकी बेटी के साथ मारपीट के बाद अनंत अंबानी और नीता अंबानी ने मदद की. अंबानी परिवार ने पुलिस कार्रवाई में भी मदद की. दावा है कि गौतम सिंघानिया ने पुलिस को रोकने की पूरी कोशिश की थी.

Advertisement
X
गौतम सिंघानिया की पत्‍नी ने अब एक और किया दावा
गौतम सिंघानिया की पत्‍नी ने अब एक और किया दावा

गौतम सिंघानिया (Gautam Singhania) और उनकी पत्‍नी नवाज मोदी (Nawaz Modi) के तलाक मामले में एक नया मोड आ चुका है. इंडिया टुडे के एक्‍सक्‍लूसिव इंटर‍व्‍यू में गौतम सिंघानिया की पत्‍नी ने तलाक के मामले पर खुलकर बात की और अरबपति पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. नवाज मोदी ने कहा कि अरबपति ने उनके और उनकी बेटी निहारिका के साथ मारपीट की और शाररिक तौर पर प्रताड़‍ित किया. उन्‍होंने इस मामले पर अंबानी फैमिली (Ambani Family) के हस्‍तक्षेप का भी जिक्र किया है. 

Advertisement

बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, नवाज मोदी ने 10 सितंबर की सुबह की घटना के बारे में बताते हुए कहा कि मुंबई आवास पर जन्‍मदिन की पार्टी के बाद सिंघानिया ने उनके और उनकी बेटी के साथ मारपीट की. इसके बाद उन्‍होंने और उनकी बेटी निहारिका ने पुलिस से मदद मांगने की कोशिश की. नवाज मोदी ने सोचा कि पुलिस उनकी मदद करने के लिए नहीं आएगी. ऐसे में उन्‍होंने अपनी दोस्त अनन्या गोयनका को फोन किया. नवाज मोदी ने कहा कि इस मामले में नीता अंबानी (Nita Ambani) और अनंत अंबानी (Anant Ambani) उन्‍हें बचाया और पुलिस कार्रवाई में मदद की. 

अंबानी परिवार ने की मदद 
उन्‍होंने बताया कि उनकी बेटी निहारिका ने अपने दोस्त विश्वरूप को भी बुलाया, जो सिंघानिया के चचेरे भाई त्रिशाकर बजाज का बेटा है. निहारिका ने अपने दोस्‍त से त्रिशाकर बजाज को गौतम सिंघानिया से बात करने के लिए भी बोलने को कहा था. नवाज मोदी आगे कहती हैं कि भगवान का शुक्र है कि अनंत और नीता अंबानी समेत पूरा परिवार उनकी मदद के लिए आगे आया. उनका दावा है कि गौतम सिंघानिया ने पुलिस को आने से रोका, लेकिन अंबानी परिवार ने पुलिस को आने में हमारी मदद की. हालांकि अंबानी परिवार ने इसपर कोई बयान नहीं दिया है.  

Advertisement

जेके हाउस में पुलिस को आने से रोका 
नवाज मोदी का दावा है कि रेमंड ग्रुप के बॉस गौतम सिंघानिया ने जेके हाउस में पुलिस को आने से रोका था और पुलिस कार्रवाई नहीं होने की पूरी कोशिश की, लेकिन अंबानी परिवार की मदद से उसकी हर कोशिश नाकाम रही. इधर, गौतम सिंघानिया ने नवाज मोदी की ओर से लगाए गए आरोपों पर कुछ कहने से इनकार  किया है. उन्‍होंने कहा कि वह अपनी दो बेटियों के हित में अपने परिवार की गरिमा बनाए रखना चाहूंगा और कोई भी टिप्‍पणी करने से बचूंगा. मेरी निजता का सम्‍मान करें. 

शादी के 32 साल बाद अलग हो रहे गौतम और नवाज 
गौरतलब है कि गौतम सिंघानिया और उनकी पत्‍नी नवाज 32 साल बाद एक दूसरे से अलग हो रहे हैं. कुछ दिन पहले खबर आई थी कि नवाज मोदी ने गौतम सिंघानिया के नेटवर्थ 11000 करोड़ रुपये में से 75 फीसदी हिस्‍सा भी मांगा है. नवाज मोदी ने ये हिस्‍सेदारी अपनी दोनों बेटियों निहारिका और निसा के लिए मांगी है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement