scorecardresearch
 

Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में आज भी उछाल, जानें कितना बढ़ा रेट

Sona Chandi ke Bhav: भारतीय सर्राफा बाजार में शुक्रवार की सुबह यानि कारोबार के हफ्ते के आखिरी दिन सोने के दाम में उछाल देखा गया है. वहीं, चांदी की कीमत भी बढ़ गई है. लेटेस्ट रेट्स पर नजर डालें तो 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना उछाल के साथ 54 हजार के करीब जा पहुंचे हैं, जबकि 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी के दाम बढ़कर के 66 हजार के पार हो गया.

Advertisement
X
Gold-Silver price (File Photo)
Gold-Silver price (File Photo)

Gold Price Today: शादियों का सीजन चल रहा है और लगभग हर सोने और चांदी की कीमतें रफ्तार पकड़ रही हैं. आज यानि 9 दिसंबर को भी इनकी कीमतों में तेजी देखने को मिली है. भारतीय सर्राफा बाजार में शुक्रवार की सुबह यानि कारोबार के हफ्ते के आखिरी दिन सोने के दाम में उछाल देखा गया है. वहीं, चांदी की कीमत भी बढ़ गई है. लेटेस्ट रेट्स पर नजर डालें तो 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना उछाल के साथ 54 हजार के करीब जा पहुंचे हैं, जबकि 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी के दाम बढ़कर के 66 हजार के पार हो गया.

Advertisement

आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज सुबह 999 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम बढ़कर 53914 पहुंच गए हैं और 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम 53698 हो गए हैं. वहीं, 916 शुद्धता वाला सोना आज 49385 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम बढ़कर 40436 रुपये पर आ गए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड आज महंगा होकर 31540 रुपये में आ गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज थोड़ी गिरावट के साथ 66315 रुपये पहुंच गई है.

सोने-चांदी के दाम में क्या हुआ बदलाव?
सोने-चांदी के दाम में बदलाव देखने को मिलता है. सुबह के ताजा अपडेट के मुताबिक, 999 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना आज 134 रुपये महंगा हुआ है और 995 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना आज 133 रुपये महंगा हुआ. वहीं, 916 प्योरिटी वाला सोना 122 रुपये, 750 प्योरिटी वाला सोना 101 रुपये और 585 प्योरिटी वाला सोना 79 रुपये महंगा हुआ है. उधर, एक किलो चांदी की कीमत की बात करें तो यह आज पूरे 957 रुपये महंगी हो गई है. 

Advertisement
  शुद्धता शुक्रवार सुबह के दाम शुक्रवार शाम के दाम
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 53914 53937
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 53698 53721
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 49385 49406
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 40436 40453
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 31540 31553
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 66315            66131

24, 22, 21, 18 और 14 कैरेट में क्या होता है फर्क? 
24 कैरट वाले गोल्ड को प्योरेस्ट गोल्ड कहते हैं. इसमें किसी प्रकार की दूसरे धातु की मिलावट नहीं होती है. इसे 99.9 प्रतिशत शुद्धता का गोल्ड कहा जाता है. 22 कैरेट के गोल्ड में 91.67 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है. अन्य 8.33 प्रतिशत में दूसरे धातु होते हैं. वहीं, 21 कैरेट गोल्ड में 87.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है. 18 कैरेट में 75 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है और 14 कैरेट गोल्ड में 58.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है.

Gold-Silver Price

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव 
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com पर देख सकते हैं.

Advertisement
Advertisement