हुरुन इंडिया रिच लिस्ट (Hurun India Rich List 2024) में टॉप-100 में अमीरों की लिस्ट में 93 साल के बेनु गोपाल बांगुर (Benu Gopal Bangur) का भी नाम है, जो कि बंगाल के सबसे अमीर इंसान भी हैं. सीमेंट सेक्टर में इन भारतीय अरबपति का बड़ा नाम है और ये बांगुर श्री सीमेंट (Shree Cement) के एग्जिक्यूटिव चेयरमैन हैं. हुरुन की लिस्ट में ये सबसे उम्रदराज अरबपतियों में शामिल हैं और इनकी नेटवर्थ 65,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है. आइए जानते हैं कैसे बेनु गोपाल ने अपने पारिवारिक बिजनेस को बुलंदियों पर पहुंचाया और देश के सबसे अमीरों में अपनी जगह बनाई...
65800 करोड़ की संपत्ति के मालिक
बांगुर श्री सीमेंट के एग्जिक्यूटिव चेयरमैन Benu Gopal Bangur को अरबपति बाबू मोशाय के तौर पर भी पहचाना जाता है. Hurun ने इन्हें भारत के 100 सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में 32वें पायदान पर शामिल किया है. कोलकाता बेस्ड 93 वर्षीय रईस की कुल नेटवर्थ पर गौर करें, तो ये (Benu Gopal Bangur Net Worth) 65,800 करोड़ रुपये है और इस साल इनकी दौलत में 15 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है. फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर्स इंडेक्स (Forbe's Billionaires Index) के मुताबिक, संपत्ति के मामले में बेनु गोपाल बांगुर एनआर नारायण मूर्ति और नुस्ली वाडिया जैसे दिग्गज अरबपतियों से भी आगे हैं.
ऐसे मिली थी सीमेंट कारोबार की कमान
Bangur Group देश के सबसे पुराने कारोबारी घरानों में से एक है और इसकी स्थापना बेनु गोपाल बांगुर के दादा मुंगी राम बांगुर, उनके भाई राम कूवर बांगुर ने 1919 में की थी. साल 1979 में राजस्थान के जयपुर में श्री सीमेंट की स्थापना की थी. बेनु गोपाल बांगुर का जन्म साल 1931 में हुआ था और बिजनेस के गुर उन्हें विरासत में मिले थे. बांगर ग्रुप का कारोबार कई सेक्टर्स में फैला हुआ है और साल 1991 में इन्हें पांच डिवीजनों में बांटा गया था, जिसमें से सीमेंट सेक्टर की जिम्मेदारी Benu Gopan Bangur को सौंपी गई थी.
बेनु गोपाल बांगुर ने साल 1992 में श्री सीमेंट का चेयरमैन (Shree Cemcent Chairman) पद संभाला था और विरासत में मिले बिजनेस करने के गुरों का इस्तेमाल कर श्री सीमेंट को फर्श से अर्श पर पहुंचाया. कारोबार का विस्तार होने के साथ ही उनकी संपत्ति में भी रॉकेट की रफ्तार से इजाफा होता गया और वे वे देश के सबसे अमीरों की लिस्ट में शुमार हो गए.
दो दशक में कंपनी का शेयर यहां पहुंचा
अरबपति बाबूमोशाय के नेतृत्व में कंपनी की ग्रोथ का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आज Shree Cement की मार्केट वैल्यू 92120 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. कंपनी के शेयर की बात करें तो Sharee Cement Share ने बीते दो दशक में 30 रुपये से 25500 रुपये तक का सफर तय किया है. यानी बेनु गोपाल की संपत्ति में इजाफे के साथ ही इस कंपनी के शेयरों में निवेश करने वाले इन्वेस्टर्स भी मालामाल हो गए हैं. 6 जुलाई 2001 को श्री सीमेंट के एक शेयर की कीमत 30.30 रुपये थी, जो कि बीते कारोबारी दिन शुक्रवार को 25,531 रुपये पर पहुंच गई, इस हिसाब से निवेशकों को 23 साल में 84,160.73 फीसदी का रिटर्न मिला है.
51000 वर्ग फीट की हवेली में रहते हैं बेनु गोपाल
बेनु गोपाल बांगुर (Benu Gopal Bangur) मूल रूप से कोलकाता के निवासी हैं. उन्होंने कलकत्ता विश्वविद्यालय से बी.कॉम (Bcom) की डिग्री हासिल की थी. उम्र के इस पड़ाव पर पहुंचने के बाद साल 2002 से उनके सीमेंट कारोबार की बागडोर बेटे हरि मोहन बांगुर संभालते, जो कंपनी में मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. हरि मोहन ने आईआईटी मुंबई (IIT Mumbai) केमिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है. हुरुन रिच लिस्ट में शामिल बेनु गोपाल बांगुप परिवार के साथ कोलकाता में एक आलीशान हवेली रहते हैं. फोर्ब्स के मुताबिक, उनकी हवेली लगभग 51,000 वर्ग फुट में फैली हुई है. जो होम थिएटर, जिम और मंदिर समेत अन्य लग्जरी सुविधाओं से लैस है.