scorecardresearch
 

Inside Story: Paytm कैसे संभलेगा? बड़े निवेशकों ने छोड़ा साथ... अब RBI के एक्शन से भूचाल!

Warren Buffett की बर्कशायर हैथवे (Berkshire Hathway) ने Paytm से अपनी पूरी हिस्‍सेदारी ओपेन मार्केट के जरिए 1,370 करोड़ रुपये में बेच दी थी. उन्होंने पेटीएम के शेयर 1,279.7 रुपये के भाव पर खरीदे थे और बाहर निकलते हुए उन्हें अनुमानित 600 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ.

Advertisement
X
विजय शेखर शर्मा ने 2010 में रखी थी पेटीएम की नींव
विजय शेखर शर्मा ने 2010 में रखी थी पेटीएम की नींव

इस समय पेटीएम (Paytm) सुर्खियों में है और हो भी क्यों ना आखिर ये बड़े संकट में जो आ गई है. एलआईसी (LIC) के आईपीओ से पहले तक देश का सबसे बड़ा IPO पेश करने वाली ये दिग्गज ऑनलाइन पेमेंट सर्विस प्रावाइडर कंपनी अपनी खराब लिस्टिंग के बाद से ही उबरने की कोशिश में लगी हुई थी. लेकिन इससे पहले ही एक ओर जहां जैक मा (Jack Ma) से लेकर वॉरेन बफे (Warren Buffett) जैसे दिग्गज निवेशकों ने एक-एक कर कंपनी का साथ छोड़ा, तो वहीं भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने भी इसपर चाबुक चला दिया. आइए विस्तार से जानते हैं पेटीएम की इनसाइड स्टोरी...   

Advertisement

ऐसे पड़ी थी Paytm की नींव
पेटीएम, जिसने देश में पैसे जेब में लेकर चलने की जरूरत को खत्म करने का काम किया और मोबाइल पर एक क्लिक के जरिए पेमेंट सर्विस को सुगम बनाया. इस बदलाव का सबसे बड़ा क्रेडिट जिन कंपनियों को जाता है, उनमें Paytm शामिल है. इसके फाउंडर विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) हैं, जो खुद कई बार ये कह चुके हैं कि उनकी अंग्रेजी अच्छी नहीं है. जी हां विजय शेखर की शुरुआती पढ़ाई हिंदी मीडियम स्कूल से हुई और ग्रेजुएशन दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से किया है. पढ़ाई के बाद उन्होंने एक वेबसाइट (Indiasite.net) शुरू की थी. लेकिन उनके दिमाग में कुछ और बड़ा करने का प्लान चल रहा था.

1997 में ही उन्होंने वेबसाइट को बेच दिया और फिर One97 Communication की ओपनिंग की, जिसमें शुरुआत में न्यूज और चुटकुले पढ़ने को मिलते थे. लेकिन सार 2010 में उन्होंने अपने सपने को उड़ान दी और ऑनलाइन पेमेंट सर्विस कंपनी Paytm की नींव रखी.

Advertisement

विजय शेखर शर्मा का आइडिया काम कर गया और Paytm देखते ही देखते बुलंदियों पर पहुंच गया. भारत में जिडिटल पेमेंट बूम पर आया, तो पेटीएम सबसे बेहतरीन विकल्प बन गया और इसमें आई रफ्तार के साथ ही इसके फाउंडर की संपत्ति भी बढ़ती चली गई और Vijay Shekhar Sharma सबसे युवा अरबपतियों की लिस्ट में जा पहुंचे. इसके साथ कंपनी ने IPO की तैयारी की, जिसे देश का सबसे बड़ा आईपीओ बताया गया. जी हां LIC का 21,000 करोड़ रुपये का आईपीओ पेश होने से पहले तक ये तमगा पेटीएम के नाम पर ही था. लेकिन इस आईपीओ की शेयर बाजार (Share Market) में लिस्टिंग के साथ ही कंपनी के बुरे दिनों की शुरुआत भी हो गई थी. 

LIC के बाद दूसरा सबसे बड़ा IPO
हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि Paytm की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशन ने 18,300 करोड़ रुपये का आईपीओ पेश किया था. इसका इश्यू प्राइस 2150 रुपये था, आईपीओ क्लोज होने के बाद 18 नवंबर 2021 को कंपनी के शेयर लिस्टिंग डे पर ही करीब 27 फीसदी गिर गए और लिस्टिंग के अगले दिन तक इसके इश्यू प्राइस में 40 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ गई और पेटीएम का शेयर 1271.25 रुपये पर आ गया. इसके बाद तो इसमें लगातार गिरावट आती चली गई. इस गिरावट को रोकने के लिए कंपनी की ओर से किए गए सभी प्रयास विफल होते गए. 

Advertisement

जैक मा और वॉरेन बफे जैसे साथियों ने छोड़ा साथ  
कंपनी के शेयरों की गिरती वैल्यू से जहां इसके मार्केट कैप पर असर पड़ा, तो वहीं Paytm Shares में भारी भरकम इन्वेस्ट करने वाले दुनिया के दिग्गज निवेशकों के भी पसीने छूट गए. समय आगे बढ़ा तो अलीबाबा के फाउंडर जैक मा (Jack Ma) से लेकर हाल ही में हेथवे बर्कशायर के वॉरेन बफे (Warren Buffett) और जापान के सॉफ्ट बैंक (Soft Bank) तक ने अपने हाथ पीछे खींच लिए. बीते साल फरवरी 2023 में ही जैक मा की कंपनी अलीबाबा पेटीएम में बची अपनी 3.4 फीसदी की पूरी हिस्सेदारी 125 मिलियन डॉलर या 1125 करोड़ रुपये में बेचकर बाहर निकल गई. 

जैक मा के बाद दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे Warren Buffett की बर्कशायर हैथवे (Berkshire Hathway) ने फिनटेक कंपनी से अपनी पूरी हिस्‍सेदारी ओपेन मार्केट के जरिए 1,370 करोड़ रुपये में बेची थी. इस डील के बाद सामने आया कि वॉरेन बफे को 600 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ था. दरअसल, वॉरने बफे की कंपनी पेटीएम के शेयर 1,279.7 रुपये के भाव पर खरीदे थे. इन दोनों दिग्गजों से साथ ही जापान के सॉफ्ट बैंक (Japan Soft Bank) ने भी अपनी कुछ हिस्सेदारी साल 2024 की शुरुआत में यानी जनवरी महीने में बेची थी. 19 दिसंबर 2023 से 20 जनवरी 2024 के बीच सॉफ्टबैंक की कंपनी एसवीएफ इंडिया होल्डिंग्स ने PayTm के 1.270 करोड़ इक्विटी शेयर बेचे और इसके बाद वन97 कम्युनिकेशन में सॉफ्ट बैंक की हिस्सेदारी 5.06 फीसदी रह गई है. 

Advertisement

RBI ने बढ़ा दिया कंपनी पर संकट
अब Paytm पर ताजा संकट की बात करें, तो इसके पीछे भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का ऑर्डर है. बुधवार को जारी किए गए इस ऑर्डर में फिनटेक कंपनी की बैंकिंग सेवाओं को बैन कर दिया गया है, ये आदेश 29 फरवरी से लागू होने जा रहा है. आरबीआई ने Paytm Payment Bank पर नया कस्टमर जोड़ने पर पाबंदी लगा दी है. इसके साथ ही आदेश में कहा है कि 29 फरवरी 2024 के बाद किसी भी ग्राहक खाते, वॉलेट और FASTag में डिपॉजिट/टॉप-अप स्वीकारने का अधिकार नहीं होगा. RBI ने ये एक्शन बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट-1949 के सेक्शन 35A के तहत लिया है. रिजर्व बैंक ने 15 मार्च तक पेटीएम को नोडल अकाउंट सेटल करने के लिए आदेशित किया है. 

क्या बंद हो जाएंगी Paytm की सभी सर्विस?  
ऑनलाइन/डिजिटल पेमेंट मार्केट में करीब 16-17 फीसदी की हिस्सेदारी वाली पेटीएम पर एक्शन का असर न केवल कंपनी, बल्कि करोड़ों यूजर्स पर भी पड़ेगा. हालांकि, यहां इस बात को स्पष्ट कर लेना जरूरी है कि क्या पेटीएम की सभी सर्विसेज बंद हो जाएंगी? तो इसका जवाब है नहीं... जी हां आरबीआई ने ये कार्रवाई कंपनी की बैंकिंग शाखा पर की है, यानी पेटीएम पेमेंट बैंक 29 फरवरी के बाद नए ग्राहक नहीं जोड़ पाएगा और न ही डिपॉजिट स्वीकार कर सकेगा. इस बीच अगर आपके सेविंग्स बैंक अकाउंट, करंट अकाउंट और फास्टैग समेत वॉलेट में पहले से पैसे हैं तो आप उसका इस्तेमाल बिना दिक्कत के कर सकेंगे, उसे दूसरी जगह ट्रांसफर कर सकते हैं, तय तारीख के बाद वॉलेट में कोई भी राशि डिपॉजिट नहीं की जा सकेगी.

Advertisement

दो दिन में 40% टूटी शेयर, पेटीएम फाउंडर बोले...
संकट के बीच Paytm Share में गिरावट का सिलसिला जारी है. RBI के एक्शन के बाद ये महज दो दिन 40 फीसदी टूट गया है. गुरुवार को मार्केट होने के साथ ही इसमें 20 फीसदी का लोअर सर्किट लगा और ये 609 रुपये पर आ गया था, जबकि शुक्रवार को भी इसमें लोअर सर्किट लगा और एक शेयर का भाव 121 रुपये तक कम होकर अब 487.20 रुपये रह गया. इस गिरावट के बीच कंपनी का मार्केट कैपिटल भी घटकर गुरुवार को 38670 करोड़ रुपये और गुरुवार को 30940 करोड़ रुपये पर आ गया. 

Paytm फाउंडर ने ऐसे दिलाया भरोसा
Paytm के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) ने एक्स प्लेटफॉर्म के जरिए यूजर्स को भरोसा दिलाया है. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, 'हर Paytmer को कहना चाहता हूं कि आपका पसंदीदा ऐप काम कर रहा है, 29 फरवरी के बाद भी हमेशा की तरह काम करता रहेगा. मैं पेटीएम टीम के प्रत्येक सदस्य के साथ आपके अथक समर्थन के लिए आपको सलाम करता हूं. हर चुनौती का एक समाधान है और हम पूर्ण अनुपालन में अपने राष्ट्र की सेवा करने के लिए ईमानदारी से प्रतिबद्ध हैं. इंडियन पेमेंट्स इनोवेशंस में पेटीएम ग्लोबल स्तर पर प्रशंसा जीतता रहेगा- PaytmKaro इसका सबसे बड़ा चैंपियन होगा.'

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपना मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Live TV

Advertisement
Advertisement