ऑनलाइन पेमेंट सर्विसेज मुहैया कराने वाली कंपनी पेटीएम का संकट (Paytm Crisis) कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. इसकी बैंकिंग सेवाओं पर आरबीआई के बैन (RBI Ban Paytm Payment Bank) का असर गुरुवार को कंपनी के शेयरों पर दिखाई दिया और शेयर बाजार खुलने के साथ ही ये धराशायी (Paytm Share Fall) हो गए, जो बाजार में कारोबार खत्म होने तक इसी हालत में रहे.
हालांकि, पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर RBI के एक्शन के बाद पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशन अब दूसरे रास्तों की तलाश में जुट गई है. इसे लेकर कंपनी की ओर से एक स्टेटमेंट भी जारी किया गया है. जानते हैं इसमें क्या विकल्प तलाशे जा रहे हैं.
रिजर्व बैंक ने दिया है ये आदेश
सबसे पहले बात कर लेते हैं भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई द्वारा पेटीएम पेमेंट्स बैंक की सेवाएं बंद करने का ऑर्डर जारी होने के बाद Paytm पर क्या असर हुआ? तो बता दें कि केंद्रीय बैंक ने बीते बुधवार को पेटीएम पर कड़ा एक्शन लेते हुए कहा कि 29 फरवरी के बाद Paytm Payment Bank बैंकिंग सेवाएं नहीं देगा और कोई नया ग्राहक नहीं जोड़ सकेगा. इसके साथ ही बैंक 29 फरवरी 2024 के बाद किसी भी ग्राहक खाते, वॉलेट और FASTag में डिपॉजिट/टॉप-अप स्वीकार नहीं कर पाएगा.
हालांकि, सेविंग्स बैंक अकाउंट, करंट अकाउंट और फास्टैग समेत अन्य में पहले से डिपॉजिट रकम को निकालने या फिर इसका इस्तेमाल बिना रोक-टोक के किया जा सकेगा. RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ ये एक्शन बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट-1949 के सेक्शन 35A के तहत लिया है. रिजर्व बैंक ने 15 मार्च तक पेटीएम को नोडल अकाउंट सेटल करने के लिए आदेशित किया है.
गुरुवार को पेटीएम शेयर 20% टूटे थे
Paytm पर आरबीआई के एक्शन का असर गुरुवार को बजट वाले दिन उसकी पेरेंट कंपनी One97 Communication के शेयरों पर भी दिखाई दिया. जैसे ही Stock Market ओपन हुआ Paytm Share भरभराकर टूट गया और इसमें 20 फीसदी का लोअर सर्किट लग गया. मार्केट में कारोबार खत्म होने पर ये 609 रुपये के स्तर पर बंद हुए. शेयरों में आई भारी गिरावट के चलते कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन (Paytm MCap) भी गिरकर 30.94Tcr रह गया. पेटीएम के शेयरों की लिस्टिंग डे के साथ नुकसान झेल रहे निवेशकों की मुसीबतें एक बार फिर आसमान पर पहुंच गई हैं.
Update: Paytm Payments Bank Limited, an associate of Paytm receives RBI directions. Paytm to expand its existing relationships with leading third-party banks to distribute payments and financial services products.
— Paytm (@Paytm) January 31, 2024
Read more here: https://t.co/NsPCOxp6VJ pic.twitter.com/fQjozyR11m
लगातार दूसरे दिन लगा लोअर सर्किट
गुरुवार को 20 फीसदी टूटने के बाद पेटीएम के शेयर (Paytm Share) शुक्रवार को भी खुलते ही धराशायी हो गए. पेटीएम की पेरेंट कंपनी One97 Communicati के शेयरों (Paytm Share) में लोअर सर्किट लगा. कंपनी का शेयर मार्केट ओपन होने के साथ ही 20 फीसदी टूट गया और इसके शेयर की कीमत 121.80 रुपये कम होकर अब महज 487.20 रुपये पर आ गई.
Paytm ने कहा- अब हम दूसरे बैंकों पर निर्भर
मुसीबत में फंसे Paytm ने इस संकट के बीच अब नए रास्तों की तलाश शुरू कर दी है. इसका संकेत पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्यूनिकेशन यानी OCL की ओर से जारी किए गए एक स्टेटमेंट को देखकर लगाया जा सकता है. दरअसल, कंपनी ने इसमें कहा है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक आरबीआई के निर्देशों के अनुपालन के लिए काम कर रही है और अब ये काम और तेजी से किए जाएंगे.
इसमें आगे कहा गया है कि 'एक पेमेंट कंपनी होने के नाते ओसीएल सिर्फ पेटीएम पेमेंट्स बैंक ही नहीं, बल्कि कई बैंकों के साथ काम करती है. हम इस प्रक्रिया को तेज कर रहे हैं और जब से रोक लागू होगी, तब हम पूरी तरह तरह से अपने बैंक पार्टनर्स पर निर्भर हो जाएंगे.' कंपनी ने साफ शब्दों में कहा है कि भविष्य में ओसीएल पेटीएम पेमेंट्स बैंक नहीं, बल्कि सिर्फ दूसरे बैंकों के साथ काम करेगा.
To every Paytmer,
— Vijay Shekhar Sharma (@vijayshekhar) February 2, 2024
Your favourite app is working, will keep working beyond 29 February as usual.
I with every Paytm team member salute you for your relentless support. For every challenge, there is a solution and we are sincerely committed to serve our nation in full…
Paytm फाउंडर ने ऐसे दिलाया निवेशकों को भरोसा
रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से की गई कार्रवाई और शेयरों में भारी गिरावट के बीच Paytm के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) ने एक्स प्लेटफॉर्म के जरिए यूजर्स को भरोसा दिलाया है. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, ' हर Paytmer को कहना चाहता हूं कि आपका पसंदीदा ऐप काम कर रहा है, 29 फरवरी के बाद भी हमेशा की तरह काम करता रहेगा. मैं पेटीएम टीम के प्रत्येक सदस्य के साथ आपके अथक समर्थन के लिए आपको सलाम करता हूं. हर चुनौती का एक समाधान है और हम पूर्ण अनुपालन में अपने राष्ट्र की सेवा करने के लिए ईमानदारी से प्रतिबद्ध हैं. इंडियन पेमेंट्स इनोवेशंस में पेटीएम ग्लोबल स्तर पर प्रशंसा जीतता रहेगा- PaytmKaro इसका सबसे बड़ा चैंपियन होगा.'
Paytm Payment Bank क्या है?
पेटीएम की बैंकिंग शाखा यानी पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बारे में जानना भी यहां जरूरी है कि आखिर ये है क्या और कैसे काम करती है? तो बता दें कि Paytm Paymnet Bank में यूजर्स सिर्फ अपने पैसे डिपॉजिट कर सकते हैं, बैंक के पास लोग बगैरह देने का अधिकार नहीं है और ना ही पेटीएम पेमेंट बैंक किसी भी ग्राहक को Debit Card जारी कर सकता है, लेकिन Credit Card नहीं. ये खासकर मर्चेंट्स पर फोकस्ड था, जिसमें उन्हें जो पेमेंट मिलता है वो उनके पेटीएम पेमेंट अकाउंट में पहुंचता है और फिर उसे अन्य बैंक अकाउंट्स में ट्रांसफर कर लिया जाता है. वन97 कंम्यूनिकेशंस और इसी कंपनी के पास प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट (PPI License)है, ये लाइसेंस साल 2017 में मिला था.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)