scorecardresearch
 

बंदरों के झुंड से UP गर्ल ने बचाई मासूम की जान, आनंद महिंद्रा हुए गदगद! दे दिया जॉब ऑफर

निकिता ने अपनी सूझबूझ से न सिर्फ अपनी बल्‍कि 15 महीने की मासूम बच्‍ची की जान भी बचा ली. आधुनिक डिवाइस का सटीक उपयोग करके निकिता ने एक अप्रिय घटना होने से बचा लिया. अब आनंद महिंद्रा ने लड़की को जॉब ऑफर किया है.

Advertisement
X
आनंद महिंद्रा
आनंद महिंद्रा

उत्तर प्रदेश की गर्ल ने तकनीकी का इस्‍तेमाल करके बंदरों से अपनी भतीजी की जान बचा ली. ये देखकर बिजनेस टाइकून आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) काफी प्रभावित हुए और उन्‍होंने यूपी की गर्ल को जॉब ऑफर कर डाली. हम बात कर रहे हैं UP में हुए एक ऐसी घटना के बारे में, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. 

Advertisement

UP के बस्ती जिले की आवास विकास कॉलोनी में रहने वाली एक लड़की की इन दिनों खूब चर्चा हो रही है. यहां रहने वाली 13 साल की निकिता ने ऐसा कारनामा कर दिखाया, जिसे सुनकर हर कोई उसके दिमाग की दाद दे रहा है. निकिता ने अपनी सूझबूझ से न सिर्फ अपनी बल्‍कि 15 महीने की मासूम बच्‍ची की जान भी बचा ली. आधुनिक डिवाइस का सटीक उपयोग करके निकिता ने एक अप्रिय घटना होने से बचा लिया. 

निकिता ने ऐसे बचाई जान 
बस्‍ती की रहने वाली निकिता ने 15 महीने की अपनी भतीजी वामिका को लेकर घर में ही खेल रही थी. दोनों घर की पहली मंजिल पर किचन के पास सोफे पर बैठे थे. उस वक्‍त घर पर कोई और नहीं था. तभी बंदरों का झुंड घर पर आ गया और वह किचन में जाकर बर्तन और खाने-पीने का सामान उठाकर फेंकने लगा. इसके बाद बंदरों का झुंड वामिका और निकिता की ओर हमला करने के लिए बढ़े. तुरंत निकिता ने सूझबूझ‍ दिखाई और Alexa से कुत्ते की आवाज निकालने के लिए बोला फिर क्‍या था, कुत्ते की आवाज सुनकर बंदर भाग गए.

Advertisement

अरबपति लड़की की सोच से हुए प्रभावित 
आनंद महिंद्रा ने अपने पोस्ट में कहा कि आधुनिक समय में बड़ा सवाल है कि क्या हम टेक्‍नोलॉजी के गुलाम या स्वामी बनेंगे. इस युवा लड़की की कहानी यह बताती है कि टेक्‍नोलॉजी हमेशा मानवीय प्रतिभा को बढ़ावा देगी. उसकी सोच असाधारण थी. 

महिंद्रा ने दिया जॉब का ऑफर 
उन्‍होंने कहा कि इस युवा लड़की की सोच में इस दुनिया में लीडरशिप की क्षमता है. अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद अगर वह कभी कॉर्पोरेट में काम करने का फैसला करती है तो मुझे उम्‍मीद है कि महिंद्रा राइज में हम उसे साथ जुड़ने के लिए मना पाएंगे. 

Live TV

Advertisement
Advertisement