scorecardresearch
 

दौलत, शोहरत और दबंगई का नशा... दहला देगी मोराबी की इस रानीबा की करतूत, ऐसे पहुंची हवालात

एक तरफ पीड़ित नौजवान के जिस्म पर उभरे मारपीट और ज्यादती के दर्दनाक निशान. और दूसरी तरफ इस निशान के लिए जिम्मेदार वो हसीन चेहरा. जिसे लोग रानीबा के नाम से जानते हैं. वैसे उसका पूरा नाम विभूति पटेल उर्फ रानीबा है.

Advertisement
X
रानीबा की करतूत ने ही उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है
रानीबा की करतूत ने ही उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है

गुजरात की एक दबंग महिला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है. वो सोशल मीडिया में तरह-तरह के रील्स शेयर करती है. लेकिन अब कुछ ऐसा हुआ है कि वो दबंग महिला खुद सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. वजह ये है कि उस महिला ने अपने एक दलित कर्मचारी को बुरी तरह से पीटा. वह इस बात से बेखबर थी कि उसकी इस करतूत को कोई और कैमरा रिकॉर्ड कर रहा है.

Advertisement

एक तरफ पीड़ित नौजवान के जिस्म पर उभरे मारपीट और ज्यादती के दर्दनाक निशान और दूसरी तरफ इस निशान के लिए जिम्मेदार वो हसीन चेहरा, जिसे लोग रानीबा के नाम से जानते हैं. वैसे उसका पूरा नाम विभूति पटेल उर्फ रानीबा है. जो कोई भी उस महिला को देखता है, तो पहली नजर में कोई भी ये सोचने पर मजबूर हो जाएगा कि भला यह महिला ऐसा कैसे कर सकती है. 

कहने का मतलब ये कि अगर किसी नौजवान के साथ इतनी बर्बरता हुई है, तो उस अत्याचार से भला उस खूबसूरत और एलीट सी दिखने वाली महिला का क्या वास्ता? लेकिन इससे पहले कि इस लड़के के साथ इन रानी साहिबा की करतूत आपको बताएं, आइए पहले इनकी तस्वीरों और वीडियोज के बारे में सुन लें. कहीं हाई एंड कारों के साथ इतराती रानीबा, तो कहीं आग से खेलती रानीबा. रानीबा की ये अदाएं और हरकतें ही इस बात कि झलक दे जाती हैं कि उसका खुद के बारे में क्या खयाल है? लेकिन इसी रानीबा ने इस लड़के साथ जो कुछ किया है, उससे सुनने और जानने के बाद किसी का भी चौंक जाना लाजिमी है.

Advertisement

तो सुनिए उस नौजवान के साथ जो मारपीट और ज्यादती हुई है, उसकी जिम्मेदार यही महिला है. पैसे और पावर में रानीबा और उसकी चांडाल चौकड़ी कुछ इतनी पागल हो गई थी कि उन्होंने न सिर्फ पगार मांगने पर एक लड़के को बुरी तरह पीटा, बल्कि उसके मुंह में जूते तक डाल दिए. ये कहानी है गुजरात के मोरबी जिले की, जहां एक नौजवान के साथ एक लड़की ने कुछ ऐसी हरकत की है कि उसकी हालत देख कर पुलिसवाले भी हैरत में पड़ गए और इस जुल्मो सितम के पीछे कुछ और नहीं बल्कि महज 15 दिन की पगार जैसी एक मामूली वजह थी. 

असल में नीलेश किशोरभाई दलसानिया नाम के इस नौजवान ने रानीबा इंडस्ट्री के एक्सपोर्ट डिविजन में नौकरी पाई थी. उसने 2 अक्टूबर को काम पर जाना शुरू किया, लेकिन किसी वजह से उसे 18 अक्टूबर को काम से निकाल दिया गया. नीलेश की माने तो कंपनी के मुलाजिमों को सैलरी महीने की पांचवीं तारीख को मिलती है, उसने अपनी सैलरी के लिए कुछ दिनों तक इंतजार किया. जब उसकी बकाया सैलरी उसे नहीं मिली तो उसने 6 नवंबर को कंपनी की ऑनर विभूति पटेल उर्फ रानीबा को कॉल किया. रानीबा ने उसे चेक करके सैलरी के बारे में जानकारी देने की बात कही.

Advertisement

इससे पहले कि रानीबा उसे कुछ बताती, ओम पटेल नाम के एक शख्स ने उल्टा उसे फोन कर धमकाना शुरू कर दिया. उसने खुद को रानीबा का भाई बताया और कहा कि न तो वह सैलरी मांगने की गलती करे और ना ही उसकी बहन को फोन करे. इस पर नीलेश अपने भाई और पड़ोसियों के साथ रानीबा इंडस्ट्री में पहुंचा, लेकिन वहां उसे पैसे दिए जाने की जगह रात को ओम पटेल ने कुछ लोगों के साथ पकड़ लिया और घसीट कर विभूति पटेल उर्फ रानीबा के पास लेकर गया जहां उसके साथ बुरी तरह मारपीट की गई. 

पीड़ित लड़के की मानें तो रानीबा ने भी उसे पीटा और जाति का जिक्र करते हुए गालियां दीं. बर्बरता की हद करते हुए उन्होंने लड़के के मुंह में चप्पल रख दिया और बगैर किसी गलती के माफी मांगने पर मजबूर किया. अब रानीबा नाम की उस लड़की के वीडियो को ही देखा जाए. वीडियो में वो एक गुलाब के फूल में आग लगाती और फिर आग की लपटों को अपने हाथों से पकड़ती दिख रही है. जाहिर है, सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो अक्सर लोगों का ध्यान खींचने और वायरल होने के लिए बनाए जाते हैं. लेकिन अब रानीबा की करतूत ने उसे कुछ इस तरह से वायरल कर दिया है कि पहले तो उसे पुलिस से छुपना पड़ रहा था और अब लोगों से बचना पड़ रहा है.

Advertisement

मोरबी शहर में विभूति पटेल उर्फ रानीबा का रानीबा इंडस्ट्री के नाम से टाइल्स का कोराबार है. सूत्रों की मानें तो रानीबा के कारोबार का टर्नओवर करोड़ों में है. मोरबी टाइल्स के निर्यात के लिए रानीबा को कुछ महीने पहले सौराष्ट्र सम्मान से भी नवाजा गया था. लेकिन अब उसकी इस करतूत ने उसके सारे किए कराए पर पानी फेर दिया है. मोरबी के लोग बताते हैं कि रानीबा अपनी लग्जरियस लाइफ स्टाइल और सोशल मीडिया पर अपनी मौजूदगी के लिए जानी जाती थी. लेकिन सेरामिक टाइल्स के कारोबार से अपना नाम पैदा करने वाली रानीबा अब सवालों के घेरे में है.

फिलहाल, पीड़ित लड़के ने इस सिलसिले में गुजरात पुलिस में रिपोर्ट लिखवाई है. पुलिस की सख्ती को देखते हुए फिलहाल इस मामले की मास्टरमाइंड रानीबा ने तो सरेंडर कर दिया है, लेकिन कई आरोपी अभी भी फरार है. बहरहाल, पुलिस बाकी गुनहगारों की तलाश कर रही है, लेकिन इंडस्ट्री चलाने के नाम पर गुंडागर्दी करनेवाले ऐसे लोगों के खिलाफ आम लोगों में सख्त नाराजगी है. 

(मोरबी से राजेश अंबालिया का इनपुट)

Live TV

Advertisement
Advertisement