scorecardresearch
 

MP से चोरी हुईं 26 बकरियां, पुलिस ने 900 किलोमीटर दूर हैदराबाद से कीं बरामद 

मध्य प्रदेश के उमरिया में एसपी प्रमोद कुमार सिन्हा ने चोरी गई बकरियों की जल्द से जल्द बरामद करने के निर्देश दिए. इसके लिए पुलिस की कई टीमें बनाई गईं, जो अलग-अलग जगहों पर खोजबीन कर रहीं थीं. इसी दौरान मुखबिर से पता चला कि चोरी की बकरियों को हैदराबाद ले जाया गया है. पुलिस ने दबिश देकर उन्हें बरामद कर लिया.

Advertisement
X
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बकरियों को 900 किमी दूर हैदराबाद से बरामद कर लिया.
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बकरियों को 900 किमी दूर हैदराबाद से बरामद कर लिया.

अजब मध्य प्रदेश में एक बेहद ही गजब मामला सामने आया है. मध्य प्रदेश पुलिस ने उमरिया से चोरी हुईं बकरियों को सैकड़ों किलोमीटर दूर तेलंगाना के हैदराबाद से बरामद किया है. 

Advertisement

दरअसल, 16 नवंबर को चिल्हारी गांव के रहने वाले सुरेंद्र ने घर से 26 बकरियों के चोरी हो जाने की रिपोर्ट थाना इंदवार में दर्ज कराई थी. उसने पुलिस को बताया कि उसके जीवन यापन का इकलौता जरिया यह बकरियां ही थीं. उनके चोरी होने के बाद से सुरेंद्र के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया था.

पुलिस की कई टीमें कर रही थीं जांच 

इस पर थाना इंदवार में धारा 457, 380 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई. उमरिया एसपी प्रमोद कुमार सिन्हा ने विवेचना टीम को चोरी गई बकरियों की जल्द से जल्द बरामद करने के निर्देश दिए. चोरी की गई बकरियों को बरामद करने के लिए पुलिस की कई टीमें बनाई गईं, जो अलग-अलग जगहों पर खोजबीन कर रहीं थीं. 

21 बकरियां बरामद कर वापस लाई पुलिस 

Advertisement

इसी दौरान मुखबिर ने बताया कि चोरी की गई 26 बकरियां तेलंगाना प्रदेश के हैदराबाद की बकरा मंडी प्रांगण चिल्ला चिल्ली में भेजी गई हैं. सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम बनाकर हैदराबाद रवाना की दी गई. 

पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर हैदराबाद की बकरा मंडी में दबिश दी. यहां पर मध्य प्रदेश से चोरी कर लाई गईं 21 बकरियों को बरामद कर लिया. इसके बाद पुलिस उन्हें हैदराबाद से वापस चिल्हारी लेकर आ गई है. हालांकि, पांच बकरियों के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है. 

'बकरी चराने वाला' लड़का बना IAS!खुद बताया ये किस्सा

Advertisement
Advertisement