scorecardresearch
 

दहेज प्रताड़ना और पति के अवैध संबंध के शक में महिला ने की बेटी की हत्या, फिर ले ली खुद की जान

बेंगलुरु में पति की प्रताड़ना और उसके अवैध संबंध के शक में 34 साल की महिला ने बेटी की हत्या कर खुद की भी जान ले ली. मृतका की पहचान श्रुति के रूप में हुई है, जो पावगड़ा ग्राम पंचायत की अध्यक्ष थीं, पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, श्रुति और गोपालकृष्ण की शादी 2014 में हुई थी, लेकिन शादी के बाद से ही उनके संबंध तनावपूर्ण थे.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

बेंगलुरु के नागसंद्रा इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, 34 साल की महिला ने अपनी चार साल की बेटी की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली. पुलिस ने सोमवार को इस मामले की जानकारी दी

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मृतका की पहचान श्रुति के रूप में हुई है, जो पावगड़ा ग्राम पंचायत की अध्यक्ष थीं. पुलिस के अनुसार, उन्होंने पहले अपनी बेटी रोशनी को दुपट्टे की मदद से पंखे से लटकाकर फांसी दी और फिर खुद भी आत्महत्या कर ली. उस वक्त श्रुति का पति घर पर मौजूद नहीं था.

पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें श्रुति ने अपने पति गोपालकृष्ण पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और अवैध संबंध रखने के आरोप लगाए हैं. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, श्रुति और गोपालकृष्ण की शादी 2014 में हुई थी, लेकिन शादी के बाद से ही उनके संबंध तनावपूर्ण थे.

श्रुति के परिवार वालों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें बताया गया है कि गोपालकृष्ण, जो पेशे से ऑडिटर हैं, उनका किसी अन्य महिला के साथ अवैध संबंध था. इस वजह से पति-पत्नी के बीच आए दिन झगड़े होते थे. पुलिस अधिकारी के मुताबिक, पति का अफेयर ही उनके वैवाहिक जीवन में विवाद की मुख्य वजह थी.

Advertisement

इस घटना के बाद पुलिस ने गोपालकृष्ण के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने (abetment to suicide) का मामला दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या श्रुति को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था.


 

Live TV

Advertisement
Advertisement