scorecardresearch
 

मोमोज से भरी प्लेट गिरने पर हुआ झगड़ा, गर्दन में चाकू घोंप कर दी हत्या, 3 बच्चों का पिता था मृतक

Delhi: बर्दाश्त करने की क्षमता अब लोगों में नहीं रह गई है. छोटी-छोटी बातों पर हत्या को को अंजाम दिया जा रहा है. राजधानी नई दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके में ऐसी ही एक मामला सामने आया है. तिरंगा चौक पर मोमोज गिर जाने को लेकर हुए विवाद में एक शख्स की बेरहमी से हत्या कर दी गई.

Advertisement
X
मोमोज गिरने के विवाद में राजमिस्त्री का मर्डर. (फाइल फोटो)
मोमोज गिरने के विवाद में राजमिस्त्री का मर्डर. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके में मोमोज खा रहे नकुल से पास खड़े जितेंद्र का हाथ लग गया. जिससे मोमोज नीचे गिर गए. इसके बाद दोनों के बीच कहासुनी होने लगी. बातों-बातों में ही विवाद बढ़ता गया और नकुल ने जीतेंद्र की गर्दन पर चाकू से वार कर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर इस मामले की जांच शुरू कर दी है. 

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, राज मिस्त्री का काम करने वाले जितेंद्र तिरंगा चौक पर अपने परिवार के साथ रहता था. उनके परिवार में पत्नी और 3 बच्चे हैं. शनिवार रात करीब 8:45 बजे जितेंद्र ने अपने साथी वीरेंद्र को फोन कर तिरंगा चौक पर आने को कहा. पहले वीरेंद्र और जितेंद्र दोनों की कपड़े की दुकान थी. बाद में जितेंद्र ने राज मिस्त्री का काम शुरू कर दिया था. जितेंद्र के फोन के बाद वीरेंद्र तिरंगा चौक पहुंच गया. दोनों बात करने लगे तभी उनका परिचित नकुल वहां आ गया. नकुल वहां पर मोमोज खाने लगा. 

इसी दौरान जितेंद्र का हाथ नकुल से टच हो गया और उसकी प्लेट से मोमोज नीचे गिर गए. इस पर नशे में धुत नकुल ने जितेंद्र को गाली देनी शुरू कर दी. जितेंद्र के विरोध करने पर नकुल मारपीट करने लगा. इसके बाद नकुल ने जेब से चाकू निकालकर जितेंद्र की गर्दन पर वार कर दिया. इस हमले में घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी नकुल को इलाके से ही गिरफ्तार कर लिया. 

Advertisement

हैरानी की बात यह है कि नकुल और जीतेंद्र एक-दूसरे को पहले से जानते थे. रणहौला थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के समय आरोपी शराब के नशे में था. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

 

Advertisement
Advertisement