केरल के कोच्चि में 52 साल की महिला से रेप किया गया. यही नहीं, उसके साथ मारपीट भी की गई, जिस कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गई. मामला अलपुज्झा इलाके का है. पुलिस ने 32 साल के असम निवासी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक, 4 दिन पहले एक महिला ने वहां काम कर रहे मजदूर से नजदीकी मेट्रो स्टेशन के बारे में पूछा.
मजदूर फिरदौस ने कहा कि वो उसे मेट्रो स्टेशन जाने का रास्ता बता देगा. फिर वो उसके साथ कुछ दूर आगे गया ही था कि ब्रिज के पास मौका पाते ही उसने महिला के साथ रेप कर दिया. फिर उसके साथ मारपीट भी की. महिला इस कारण गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे जख्मी हालत में देखकर कुछ लोगों ने अस्पताल पहुंचाया.
जिसके बाद महिला ने आपबीती सुनाई. पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. पुलिस भी अस्पताल पहुंची और महिला की तहरीर पर रेप का मामला दर्ज किया. महिला ने बताया कि मजदूर केरल का निवासी नहीं लग रहा था. लेकिन वो काफी अच्छी मलयालम भाषा बोल रहा था. उसने सुनसान जगह पर उससे रेप किया. पुलिस ने महिला द्वारा दी जानकारी के आधार पर मजदूर की तलाश शुरू की.
मजदूर उन्हें फिर कोच्चि में ही मिल गया. पुलिस ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने बताया कि उसका नाम फिरदौस है और वह असम का रहने वाला है. लेकिन कई सालों से वह काम के सिलसिले में केरल में रह रहा है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. रविवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा. वहीं, महिला का इलाज अस्पताल में चल रहा है.