scorecardresearch
 

कोलकाताः पूर्वी कमान हेडक्वार्टर के पास सेना की वर्दी में ठग गिरफ्तार

कोलकाता में एक ठग को हिरासत में लिया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी सेना की वर्दी में था. वह चौकी में घुसने की कोशिश कर रहा था.

Advertisement
X
मिलिट्री इंटेलिजेंस ने एक ठग को हिरासत में लिया
मिलिट्री इंटेलिजेंस ने एक ठग को हिरासत में लिया
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चौकी में घुसने की कोशिश कर रहा था आऱोपी
  • आऱोपी की पहचान मो. अकबर खान के रूप में हुई

कोलकाता में सेना के मेजर की वर्दी पहनकर चौकी में घुसने की कोशिश करने पर मिलिट्री इंटेलिजेंस ने एक ठग को हिरासत में ले लिया है. मिलिट्री इंटेलिजेंस को एक इनपुट मिला कि सेना की वर्दी में कोई व्यक्ति पूर्वी कमान हेडक्वार्टर के पास घूम रहा है. 

Advertisement

इनपुट के आधार पर ठग को पकड़ने के लिए कोलकाता पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया था. आरोपी की पहचान मोहम्मद अकबर खान के रूप में हुई है.

फोर्ट विलियम के पास पूर्वी कमान मुख्यालय के 'वाटर गेट' के पास ठग को पकड़ लिया गया. ठग सेना की वर्दी पहने हुए था. वह एक गाड़ी में सवार था. इसी दौरान उसे हिरासत में लिया गया. उसके साथ एक और व्यक्ति था, जिसकी पहचान मंजय सिंह के रूप में हुई है.

दोनों आरोपियों को आगे की जांच पड़ताल के लिए साउथ प्वाइंट पुलिस स्टेशन ले जाया गया है. शुरुआती जांच के बाद इनपुट मिला है कि आरोपी सेना में भर्ती होने के इच्छुक कैंडिडेट के साथ ठगी का काम करता था. लेकिन पुलिस अभी कई एंगल पर जांच कर रही है. इस मामले में सिविल डिफेंस के कुछ कर्मचारी भी रडार पर हैं.

Live TV

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement