scorecardresearch
 

व्यवसायी की हत्या के मामले में महाराष्ट्र के MSME निदेशक गिरफ्तार, मृतक की ऑफिसर बहू भी हुई अरेस्ट

महाराष्ट्र में एक व्यवसायी की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. कहा जा रहा है कि व्यवसायी पुरुषोत्तम पुट्टेवार की हत्या सुपारी देकर करवाई गई थी. पुरुषोत्तम की हत्या के मामले में पुलिस ने MSME के निदेशक और पुत्तेवार की बहू अर्चना मनीष पुट्टेवार को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

महाराष्ट्र सरकार में सूक्ष्म लघु और मध्य उद्यम विकास संस्थान(एमएसएमई) के निदेशक प्रशांत पारलेवार को नागपुर क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. पारलेवार पर व्यवसायी पुरुषोत्तम पुट्टेवार की सुपारी देकर कथित हत्या करने का आरोप है.

Advertisement

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मुख्य आरोपी और पुत्तेवार की बहू अर्चना मनीष पुट्टेवार (53) की निजी सहायक को भी हिरासत में लिया है, जो गढ़चिरौली में नगर नियोजन विभाग में सहायक निदेशक के पद पर कार्यरत हैं.

6 लोग गिरफ्तार

अधिकारी ने बताया कि निजी सहायक की पहचान पायल नागेश्वर के रूप में हुई है, जो बयारामजी कस्बे की रहने वाली है. डीसीपी (डिटेक्शन) निमित गोयल ने बताया कि पारलेवार को गिरफ्तार कर लिया गया है और बुधवार को रिमांड के लिए अदालत में पेश किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: ट्रेन से मिली युवती की टुकड़ों में कटी लाश, हत्या के बाद अलग-अलग जगह ठिकाने लगाना था शव

जांच में अर्चना पुत्तेवार सहित कुल छह गिरफ्तारियां हुई हैं और साजिश में कथित रूप से शामिल कई अन्य लोग भी शामिल हैं. अधिकारियों ने बताया कि घटना 22 मई की है, जब पुट्टेवार (82) की एक कार ने टक्कर मारकर हत्या कर दी थी. 

Advertisement

संपत्ति विवाद को लेकर हुई हत्या

शुरुआत में इसे एक घातक दुर्घटना के रूप में दर्ज किया गया था, लेकिन जैसे ही जांच आगे बढ़ी तो इसमें पूर्व नियोजित हत्या और कथित तौर पर सुपारी देकर हत्या करवाने के सबूत सामने आए.हत्या एक संपत्ति विवाद से जुड़ी हुई बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या का खुलासा, जमीनी विवाद में पति-पत्नी ने सुपारी देकर कराया था मर्डर

Live TV

Advertisement
Advertisement