scorecardresearch
 

कौन है विक्रमजीत बराड़ ? जो सलमान खान को धमकी भरी चिट्ठी भेजने का है मास्टरमाइंड

एक्टर सलमान खान को धमकी देने के मामले में अब तक हुई जांच में पुलिस के सामने ये बात अब साफ हो गई है कि लॉरेंस के अलावा कनाडा में बैठे दो गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और बिक्रमजीत सिंह बराड़ की तिकड़ी ने धमकी का सारा ताना बाना बुना था.

Advertisement
X
विक्रमजीत बराड़, लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ (फाइल फोटो)
विक्रमजीत बराड़, लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कनाडा में बैठा है गैंगस्टर विक्रमजीत बराड़
  • लॉरेंस बिश्नोई गैंग का अहम मेंबर है विक्रमजीत

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान को मिली धमकी के राज अब खुलने लगे हैं. तार लॉरेंस बिश्नोई से ही जुड़े हैं. असल में महाराष्ट्र पुलिस ने जब लॉरेंस के शूटर के खास महाकाल को पुणे से पकड़ा तो उसने कई खुलासे कर दिए हैं, जिसमें से एक राज सलमान और उनके पिता सलीम खान को धमकी से भी जुड़ा हुआ है.

Advertisement

पुलिस के सामने ये बात अब साफ हो गई है कि लॉरेंस के अलावा कनाडा में बैठे दो गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और बिक्रमजीत सिंह बराड़ की तिकड़ी ने धमकी का सारा ताना बाना बुना था. इस बीच सलमान खान को धमकी भरी चिट्ठी के मास्टर माइंड विक्रमजीत सिंह बराड़ की फोटो सामने आई है. विक्रमजीत सिंह बराड़ कभी आनंदपाल का करीबी था.

आनंदपाल के एनकाउंटर के बाद विक्रमजीत सिंह बराड़, लॉरेंस के गैंग से जुड़ गया. राजस्थान का रहने वाला विक्रम बराड़ फिलहाल कनाडा में है. विक्रम को कनाडा शिफ्ट भी लॉरेंस बिश्नोई ने करवाया है. दरअसल हाल ही में दिल्ली पुलिस ने लॉरेंस के गैंग के गैंगस्टर काला राणा को थाइलैंड से डिपोर्ट करवाया था. लॉरेंस ने प्लान B तैयार किया हुआ था.

इसके तहत पहले गोल्डी बराड़ को कनाडा भगवाया, उसके बाद विक्रमजीत को कनाडा भेजा. सूत्रों के मुताबिक लॉरेंस ने कनाडा में गोल्डी को नॉर्थ इंडिया का ऑपरेशन संभालने को दिया है जबकि विक्रमजीत साउथ इंडिया का काम संभालता है. गोल्डी और विक्रमजीत ने मिलकर सलमान खान और सलीम खान को धमकी भरी चिट्ठी दी थी.

Advertisement

शूटर सिद्धेश काम्बले उर्फ महाकाल से हुई पूछताछ में पुलिस को ये पता चल गया कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ही एक छोटी सी चिट्ठी से बड़ा धमाका करने का इरादा किया था. इसीलिए वो चिट्ठी सलमान को सीधे न भिजवाकर सलमान के पिता सलीम ख़ान को उस जगह दिलवाई गई थी जिस जगह वो सुबह की सैर के बाद सुस्ताते थे. 

रविवार को सलीम खान रुटीन के तहत टहलने के बाद अपने पसंदीदा बेंच पर थोड़ा आराम करने के लिए बैठने जा रहे थे. मगर उससे पहले ही अचानक उनके एक गार्ड की नजर बेंच पर पड़े कागज के एक टुकड़े पर पड़ी. गार्ड ने जब कागज खोला तो अंदर दो लाइनें लिखी थीं- 'सलीम खान, सलमान खान. बहुत जल्द आपका मूसेवाला होगा'

खत के नीचे नाम की जगह बस जीबी और एलबी लिखा था. अब ये जीबी या एलबी क्या है ये तो साफ नहीं पर इसका फुलफॉर्म निकालें तो जीबी से गोल्डी बरार और एलबी से लारेंस बिश्नोई बनता है. जाहिर है कि इस चिट्ठी के मिलने के बाद ही मुंबई पुलिस भी हरकत में आ गई थी. इत्तेफाक ये है कि लॉरेंस बिश्नोई ने पहले ही सलमान खान को धमकी दे रखी है. 

2018 में ल़ॉरेंस बिश्नोई ने बाकायदा सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी. सूत्रों के मुताबिक, बाद में पूछताछ में लॉरेंस ने बताया था कि तब सलमान खान पर फिल्म रेडी की शूटिंग के दौरान हमला करने की साजिश थी, मगर दूर से निशाना लगाने वाले राइफल का इंतजाम तब नहीं हो पाया था और जिस संपत नेहरा को ये काम सौंपा गया वो पकड़ा गया था.

Advertisement

लिहाज़ा धमकी और हालात को देखते हुए सलीम खान ने फौरन बांद्रा थाने में शिकायत दर्ज करा दी. मुंबई पुलिस के मुताबिक़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को पत्र भेजा था. उसके गैंग के तीन लोग जालोर, राजस्थान से मुंबई में पत्र छोड़ने आए थे और आरोपी सौरभ महाकाल से मिले थे.

आजतक को जो जानकारी हासिल हुई है, उसके मुताबिक मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच को पता चला है कि सलमान खान को धमकी भरी चिट्ठी के पीछे तिहाड़ में बंद लॉरेंस बिश्नोई के अलावा कनाडा में बैठे दो गैंगस्टर बिक्रमजीत सिंह बराड़ और गोल्डी बराड़ की तिकड़ी की है. इस चिट्ठी की इबारत गैंग्स्टर लॉरेंस बिश्नोई के करीबी विक्रमजीत सिह बराड़ का दिमाग है.

 

Advertisement
Advertisement