scorecardresearch
 

नहीं रहे लोंगेवाला के Lion... PAK को खून के आंसू रुलाने वाले एयर मार्शल मोहिंदर सिंह बावा का 92 साल की उम्र में निधन

1971 की जंग में पाकिस्तान के जैकबाबाद, रहीम यार खान पर हमला करवाया. लोंगेवाला की लड़ाई में 15 टैंकों को बर्बाद किया. 23 को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. पाकिस्तान को खून के आंसू रुलाने वाले भारतीय वायुसेना के एयर मार्शल मोहिंदर सिंह बावा उर्फ मिन्ही उर्फ टाइगर अब हमारे साथ नहीं रहे. जानिए उनकी बहादुरी के किस्से...

Advertisement
X
एयर मार्शल मोहिंदर सिंह बावा ने लोंगेवाला की लड़ाई में अपने फाइटर जेट्स से दुश्मन के कई टैंक उड़ाए थे.
एयर मार्शल मोहिंदर सिंह बावा ने लोंगेवाला की लड़ाई में अपने फाइटर जेट्स से दुश्मन के कई टैंक उड़ाए थे.

1971 का भारत-पाक युद्ध. लोंगेवाला में लड़ाई (Battle of Longewala) चल रही थी. इस लड़ाई में दुश्मन के ताबूत में आखिरी कील लगाने का काम किया था भारतीय वायुसेना के टाइगर ने. ये हैं एयर मार्शल मोहिंदर सिंह बावा (Air Marshal Mohinder Singh Bawa). 92 साल की उम्र में 15 फरवरी 2024 को बावा ने दुनिया छोड़ दी. आइए जानते हैं इन्होंने लोंगेवाला की लड़ाई में क्या किया था? 

Advertisement

1971 के युद्ध के समय मोहिंदर जैसलमेर में स्टेशन कमांडर थे. उनके नेतृत्व और रणनीतिक सूझबूझ की वजह से पाकिस्तान के टैंकों को भारतीय वायुसेना के कैनबरा, मारूत, हॉकर हंटर और अन्य फाइटर जेट्स ने धज्जियां उड़ा दी थीं. 1932 में जन्में मोहिंदर अप्रैल 1953 में भारतीय वायुसेना के फाइटर पायलट बने. वायुसेना में लोग इन्हें प्यार से टाइगर या मिन्ही बुलाते थे. 

यह भी पढ़ें: Russian Nuclear Space Weapon: रूस के जिस सीक्रेट अंतरिक्ष हथियार से डरा अमेरिका, जानिए उस मिसाइल की ताकत

Air Marshal Mohinder Singh Bawa

मोहिंदर 60वें पायलट कोर्स के प्रमुख सदस्य थे. इनके साथ वायुसेना के उस कोर्स में लीजेंड्स शामिल थे. जैसे- पिर्थी सिंह, टीके सेन, सतनाम शाह, पी. गौतम, केके सेन, वॉल्टर मार्शल और बीए कोएलो. बावा पहले बेगमपेट कन्वर्जन ट्रेनिंग यूनिट में तैनात थे. उस समय वो स्पिटफायर एयरक्राफ्ट (Spitfire Aircraft) उड़ाते थे. उसके एक्सपर्ट थे. 

Advertisement

एक हादसे ने बदल दी थी जिंदगी, लेकिन लड़ाके हारते नहीं

पालम में 101 फोटोग्राफिक रीकॉन्सेंस स्क्वॉड्रन में रहे. मई 1954 बदलाव आया. जब उन्हें वैंपायर जेट (Vampire Jet) उड़ाने को दिया गया. 14 अगस्त 1954 में उनका वैंपायर एयरक्राफ्ट पेट बल क्रैश लैंड किया. तकनीकी कारणों से हादसा हुआ. पहली बार देश में हेलिकॉप्टर से कैजुअल्टी इवैक्युएशन किया गया. ये काम पालम के 114 हेलिकॉप्टर यूनिट ने किया था. हादसे के बाद मोहिंदर सिंह बावा को ग्राउंड ड्यूटी दी गई. 

यह भी पढ़ें: साल भर पहले जिस मिसाइल का हुआ था सीक्रेट टेस्ट... अगले महीने फिर हो सकता है समंदर में ट्रायल

India-Pakistan 1971 War

वापस फाइटर पायलट बनने के लिए उन्हें मेडिकल क्लियरेंस की जरूरत थी. इस दौरान वो आदमपुर में 8वें विंग में काम करते रहे. 1958 में उन्हें मेडिकल क्लियरेंस मिला. इसके बाद उनकी पोस्टिंग 20वीं स्क्वॉड्रन में हुई. उन्होंने यहां पर हॉकर हंटर एयरक्राफ्ट (Hawker Hunter Aircraft) उड़ाना शुरू किया. यहां पर वो फ्लाइट कमांडर बने. 

पायलटों को ट्रेनिंग भी दी, नए जेट की फ्लीट भी बनाई

इसके बाद वो फ्लाइंट इंस्ट्रक्टर स्कूल में गए. वहां फाइटर पायलट को ट्रेनिंग देने लगे. 1961 से अगले पांच साल तक उन्होंने नए फाइटर पायलट को ट्रेनिंग दी. जोधपुर में एयरफोर्स फ्लाइंग कॉलेज इसके बाद पटियाला में फ्लाइंट ट्रेनिंग यूनिट का हिस्सा रहे. ट्रेनिंग प्रोग्राम को लीड किया. 1966 में उन्हें वापास 17वीं स्क्वॉड्र का फ्लाइट कमांडर बनाया गया. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Ukraine की शिकायत... Russia ने उसकी तरफ दागी Zircon हाइपरसोनिक मिसाइल, जानिए इसकी ताकत

India-Pakistan 1971 War

देश के पूर्वी हिस्से में जोरहाट और हाशीमारा में तैनात मिली. वहां पर हॉकर हंटर्स उड़ाने का जिम्मा इनके हाथ में था. मार्च 1968 में उन्हें नए सुखोई-7 फाइटर जेट के साथ आदमपुर में 26वीं स्क्वॉड्रन बनाने का काम सौंपा गया. यह फाइटर जेट भारतीय वायुसेना का नया फाइटर-बॉम्बर था. मोहिंदर ने इसकी शानदार फ्लीट बनाई. उनके इस काम के लिए वायु सेना मेडल (VSM) से सम्मानित किया गया. 

युद्ध के समय हमले की ट्रेनिंग सिर्फ बावा ही देते थे

नवंबर 1970 में मिन्ही को जामनगर के इंडियन एयरफोर्स आर्मामेंट ट्रेनिंग विंग का चीफ इंस्ट्रक्टर बनाया गया. यहां पर कई अन्य तरह की ट्रेनिंग भी दी जाती है. यहीं पर ऑपरेशनल ट्रेनिंग यूनिट भी है. यह उस समय का वायुसेना का टॉप गन हुआ करता था. इस सेंटर का काम था शांति के समय में पायलट को ट्रेनिंग देना. युद्ध के समय हमला करना. 

यह भी पढ़ें: INS Jatayu: मालदीव-चीन के खिलाफ भारत का बड़ा कदम, लक्षद्वीप में बनाया जाएगा नया नौसैनिक बेस

India-Pakistan 1971 War

1971 युद्ध के समय मोहिंदर सिंह बावा को जैसलमेर सेक्टर में ऑपरेशनल ट्रेनिंग यूनिट एक्टिव करने का निर्देश मिला. साथ ही कमांड संभालने का निर्देश मिला. 10 सितंबर 1971 में जैसलमेर के 14 केयर एंड मेंटेनेंस यूनिट के वो इंचार्ज बने. कहने को यह ट्रेनिंग वाली जगह थी लेकिन यहां चल रही थी नए मजबूत बेस को बनाने की तैयारी. युद्ध के जरूरी कदम उठाने की तैयारी की जा रही थी. कुल मिलाकर किसी भी समय युद्ध की स्थिति में ऑपरेशनल रहने की तैयारी. 

Advertisement

1971 के युद्ध में पाकिस्तानी टैंकों पर मौत की तरह बरसे

यहां पर ग्राउंड डिफेंस, एयर डिफेंस, कम्यूनिकेशन, रेडियो एड्स, ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जा रहा था. 4 दिसंबर 1971 में मोहिंदर सिंह बावा के कमांड में लोंगेवाला पर पाकिस्तानी टैंकों को खत्म करने का निर्देश मिला. बावा ने तुरंत पाकिस्तान के जैकबाबाद और रहीम यार खान में अपने फाइटर जेट्स भिजवा कर वहां भयानक तबाही मचवाई. 

यह भी पढ़ें: World Defense Show: चीन ने दिखाया नया हथियार... तोप, मिसाइल और लेजर एक साथ खत्म करेंगे हवाई हमला

India-Pakistan 1971 War

5 दिसंबर 1971 को पाकिस्तानी सेना ज्यादा आक्रामक हुई. लोंगेवाला पोस्ट को तत्काल हवाई मदद की जरूरत थी. पोस्ट पाकिस्तानियों के कब्जे में जाने ही वाला था कि सुबह सवा सात बजे पहले हॉकर हंटर एयरक्राफ्ट ने पाकिस्तानी टैंकों पर बम गिराने शुरू कर दिए. फाइटर जेट्स ने पाकिस्तान के दर्जनों T-59 टैंक्स को वहीं लोंगेवाला में खत्म कर दिया. लगातार हो रहे हवाई हमले से पाकिस्तानी सेना पीछे भागने को मजबूर हो गई. 

पाकिस्तान को इतना नुकसान पहुंचाया... कि रूह कांप गई

बावा की निगरानी में हुए इस हमले में पाकिस्तान के 15 टैंक खत्म हुए. एक बख्तरबंद गाड़ी नष्ट हुई. पाकिस्तान की सीमा में सात ट्रेनें पटरी से उतरी. 23 अन्य टैंकों को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा. क्योंकि वो गोले नहीं दाग सकते थे. इस हमले में 180 टी-10 रॉकेट्स और चार हजार से ज्यादा 30 मिलिमीटर गोलियां दागी गईं. मोहिंदर सिंह बावा को उनकी शानदार कार्रवाई के लिए अति-विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया. 

Live TV

Advertisement
Advertisement