कोरोना महामारी के चलते लागू देशव्यापी लॉकडाउन के 30 दिन पूरे होने के बाद कैसे हैं हालात, क्या है सरकार का प्लान? इन 30 दिनों में कैसे मजबूत हुआ भारत. कैसे बीते हिम्मत के 30 दिन, सब्र के 30 दिन. क्या है लॉकडाउन की मंथली रिपोर्ट. ऐसे ही मुद्दों पर गहन मंथन करने के लिए 'आजतक' लेकर आ रहा है कोरोना पर सबसे बड़ा कॉन्क्लेव, ई-एजेंडा आजतक. लॉकडाउन के चलते इस बार एजेंडा आजतक को ई-एजेंडा 'आजतक' के स्वरूप में पेश किया जा रहा है. ई-एजेंडा 'आजतक' कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक चलेगा. दिग्गज डॉक्टर, सियासी हस्तियां, खेल और मनोरंजन से जुड़े फनकार कोरोना को हराने के लिए ई-एजेंडा के मंच से अपनी-अपनी राय रखेंगे.