IIT JEE Advanced Result 2024: देश की कठिनतम एवं प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-एडवांस्ड का परिणाम 9 जून, रविवार को सुबह 10 बजे जारी किया जाएगा. आईआईटी मद्रास द्वारा 26 मई को दो शिफ्ट में यह परीक्षा देश के 221 परीक्षा शहरों में आयोजित की गई थी. आईआईटी मद्रास के जेईई एडवांस्ड रिजल्ट के साथ-साथ फाइनल आंसर-की भी जारी करेगा.
10 जून से शुरू होगी काउंसलिंग
जेईई एडवांस्ड रिजल्ट जारी होने के बाद आईआईटी एनआईटी में प्रवेश के लिए होने वाली जॉइंट सीट अलॉक्शन अथॉरिटी काउंसलिंग (josaa counselling 2024) 10 जून से शुरू होगी. यह काउंसलिंग 10 जून से 26 जुलाई के मध्य 5 राउंड में होगी. काउंसलिंग में स्टूडेंट्स को 23 आईआईटी, 32 एनआईटी, 26 ट्रिपलआईटी एवं 40 जीएफटीआई सहित 121 कॉलेजों की 600 से अधिक कॉलेजज ब्रांचेज को प्राथमिकता के घटते क्रम में भरना होगा. इस साल पिछले 12 वर्षों के मुकाबले सर्वाधिक 1 लाख 91 हजार विद्यार्थियों ने जेईई-एडवांस्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण करवाया था.
कितने स्कोर पर कौन-से ITT और किस ब्रांच में हो सकता है एडमिशन?
इस साल जेईई-एडवांस्ड की परीक्षा कुल 360 अंकों की हुई, जिसमें पेपर-1 एवं पेपर-2 दोनों ही 180 -180 अंकों के थे. एलन करियर इंस्टीट्यूट के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा के अनुसार जिन स्टूडेंट्स का स्कोर 280 से अधिक होगा, उन्हें टॉप आईआईटी बॉम्बे, दिल्ली, कानपुर, मद्रास में कम्प्यूटर साइंस मिलने की संभावना है. स्टूडेंट्स की फर्स्ट च्वॉइस देखें तो आईआईटी मुम्बई सीएस ब्रांच रहती है, इसके बाद दूसरी प्राथमिकता दिल्ली सीएस को देते हैं. तीसरी प्राथमिकता में कानपुर और मद्रास की कम्प्यूटर साइंस ब्रांच को दी जाती है.
यह भी पढ़ें: QS World University Ranking 2025: दुनिया में 61% बेहतर हुई भारतीय संस्थानों की रैंकिंग, IIT-B टॉप पर-DU की ऊंची छलांग
स्कोर वाइज जानें कौन-सा IIT मिल सकता है
एक्सपर्ट अमित आहूजा का कहना है कि-
- 280 से 250 मार्क्स के मध्य दिल्ली, कानपुर की एमएनसी, उपरोक्त चारों आईआईटी की इलेक्ट्रीकल, खड़गपुर की सीएस मिल सकती है.
- 250 से 225 मार्क्स के मध्य बीएचयू, रुड़की, हैदराबाद, गुवाहाटी की सीएस, मुम्बई, दिल्ली, कानपुर की कोर ब्रांच मिलने की संभावना है.
- 225 से 170 के मध्य मार्क्स प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को गांधी नगर, इंदौर, रोपड़, मंडी, जोधपुर, धनबाद, पटना, भुवनेश्वर में कम्प्यूटर साइंस और मुम्बई, दिल्ली, कानपुर, खड़गपुर आईआईटी में कम्प्यूटर साइंस के अतिरिक्त अन्य ब्रांच जैसे- मैकेनिकल, कैमिकल, सिविल, एयरोस्पेस, प्रोडक्शन आदि मिलने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: बकरी के सीने में धड़केगा कृत्रिम दिल, IIT कानपुर में हो रहा विकसित, जल्द होगा ट्रायल
- 170 से 150 मार्क्स के मध्य रुड़की, गुवाहाटी, खड़गपुर, हैदराबाद, वाराणसी में सिविल, कैमिकल, मेटलर्जी एवं मुम्बई, दिल्ली, कानपुर, मद्रास में लोअर ब्रांचेंज, पलक्कड़, तिरुपति, गोवा, धाड़वाड़, भिलाई, जम्मू में सीएस मिलने की संभावना बन सकती है.
- 150 से 125 के मध्य मार्क्स प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को रोपड़, मंडी, इंदौर, गांधीनगर, जोधपुर, भुवनेश्वर, पटना, धनबाद में कोर ब्रांच के अतिरिक्त अन्य ब्रांचों के साथ-साथ पुराने सात आईआईटी में बॉयलोजिकल साइंस, नेवल आर्किटेक्चर, माइनिंग इंजीनियरिंग, पॉलीमर साइंस, सिरेमिक इंजीनियरिंग जैसी ब्रांच मिलने की संभावना है.
- 125 से 110 के मध्य मार्क्स प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को नई आईआईटी जैसे पलक्कड़, तिरुपति, गोवा, धाड़वाड़, भिलाई, जम्मू की अन्य ब्रांच मिलने की संभावना है.
बता दें कि उपरोक्त मार्क्स पर आईआईटी की ब्रांच मिलने की संभावनाएं कैटेगरी वाइज (ओबीसी, ईडब्लूएस , एससी -एसटी) के अनुसार होती है. साथ ही छात्राओं को दिए गए 20 प्रतिशत फीमेल पूल कोटे से उपरोक्त आईआईटीस में ब्रांच मिलने की संभावनाएं कम मार्क्स तक बन सकती हैं.