Campus Placement 2023: IIT, IIM और NIT के स्टूडेंट्स को अकसर लाखों का सैलरी पैकेज मिलता है. पिछले कुछ ट्रेंड्स में IIIT स्टूडेंट्स को भी बड़ी-बड़ी कंपनियों ने अच्छे सैलरी पैकेज ऑफर किए हैं. लेकिन इस बार आईआईटी, आईआईएम, एनआईटी या आईआईआईटी से नहीं बल्कि मदन महल मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (MMMUT) गोरखपुर की चार छात्राओं को लाखों का सैलरी पैकेज मिला है.
यूपी के गोरखपुर के मदन महल मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की तीन छात्राओं को 21-21 लाख का और एक छात्रा को 18.5 लाख रुपये का पैकेज मिला है. अमेरिका की बीएनवाई मेलॉन कंपनी दुनियाभर के बैंकिंग संस्थानों को प्रौद्योगिकी समाधान प्रदान करती है. जिसमे इन छात्र और छात्राओं को सुनहरा अवसर मिला है.
बीएनवाई मेलॉन में प्लेसमेंट पाने वाली ये चारों छात्राएं एमएमएमयूटी के सत्र 2022-23 की छात्राएं हैं. इनका ड्राइव पहले ही हो गया था.अब परिणाम आया है. इस तरह सत्र 2022-23 में कैंपस प्लेसमेंट पाने वाले विद्यार्थियों की संख्या 991 तक पहुंच गई है. एमएमएमयूटी कुलपति प्रो. जेपी सैनी ने कहा कि विश्विद्यालय के छात्रों को बेहतर पैकेज मिल सके इस पर फोकस किया जा रहा है. बड़ी कंपनियां प्लेसमेंट ड्राइव के लिए आएं, इसके लिए प्रयास हो रहा है. स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए भी योजना बनाई जा रही है.
एमएमएमयूटी के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के चेयरमैन प्रो. वीके द्विवेदी के मुताबिक बीएनवाई मेलॉन में बीटेक कंप्यूटर साइंस की तीन छात्राओं वंशिता तिवारी, अनुश्री तिवारी और अनुप्रिया शर्मा का चयन 21-21 लाख रुपये के पैकेज सॉफ्टवेयर डेवलपर इंजीनियर के पद पर हुआ है. इसी तरह बीटेक इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड कंप्यूटर एप्लीकेशन की छात्रा श्रेया पांडेय को 18.52 लाख रुपये के पैकेज पर डेवलपर पद ऑफर किया गया है.
रिकॉर्ड 1023 विद्यार्थियों को कैंपस प्लेसमेंट
सत्र 2022-23 में कैंपस प्लेसमेंट एक हजार के पार पहुंचने की संभावना अभी भी बनी हुई है. तीन-चार कंपनियों ने प्लेसमेंट ड्राइव किया था. उसका परिणाम जल्द आने की उम्मीद जताई जा रही है. सत्र 2021-22 में पहली बार रिकॉर्ड 1023 विद्यार्थियों को कैंपस प्लेसमेंट मिला था.