scorecardresearch
 

कितने मार्क्स पर कौन-से IIT में मिल सकता है एडमिशन? जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

जेईई एडवांस्ड परीक्षा परिणाम सामने आने के बाद एडमिशन के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. ऐेसे में आइए एक्सपर्ट से जानते हैं कि कौन-से आईआईटी संस्थान में कितने मार्क्स पर एडमिशन मिल सकता है.

Advertisement
X
IIT Admisson 2024
IIT Admisson 2024

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास ने जेईई एडवांस्ड 2024 परीक्षा के परिणाम 9 जून, रविवार को जारी कर दिए हैं.  पेपर 1 और 2 दोनों के लिए उपस्थित होने वाले 180,200 उम्मीदवारों में से कुल 48,248 उम्मीदवार पास हुए हैं, जिसमें 7,964 लड़कियां शामिल हैं. टॉप रैंक वाले सभी कैंडिडेट्स देश के नामी संस्थान, 23 आईआईटी, 32 एनआईटी, 26 ट्रिपलआईटी एवं 40 जीएफटीआई सहित 121 कॉलेजों की 600 से अधिक कॉलेज ब्रांच में एडमिशन ले सकते हैं. 

Advertisement

कैंडिडेट की रैंक, उनके मार्क्स और सीट की उपलब्धता के आधार पर ही टॉप आईआईटी में एडमिशन मिलता है. इस साल जेईई-एडवांस्ड की परीक्षा कुल 360 अंकों की हुई, जिसमें पेपर-1 एवं पेपर-2 दोनों ही 180 -180 अंकों के थे. ऐसे में आइए जानते हैं कि कौन-सा आईआईटी कितने मार्क्स पर स्टूडेंट का एडमिशन करता है.

टॉप रैंक वालों को मिल सकते हैं ये आईआईटी

एलन करियर इंस्टीट्यूट के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा के अनुसार, जिन स्टूडेंट्स का स्कोर 280 से अधिक होगा, उन्हें टॉप आईआईटी बॉम्बे, दिल्ली, कानपुर, मद्रास में कम्प्यूटर साइंस मिलने की संभावना है. स्टूडेंट्स की फर्स्ट च्वॉइस देखें तो आईआईटी मुम्बई सीएस ब्रांच रहती है, इसके बाद दूसरी प्राथमिकता दिल्ली सीएस को देते हैं. तीसरी प्राथमिकता में कानपुर और मद्रास की कम्प्यूटर साइंस ब्रांच को दी जाती है.

Advertisement

अमित आहूजा का कहना है कि अगर कैंडिडेट के 280 में से 250 मार्क्स आए हैं. उन्हें दिल्ली, कानपुर की एमएनसी, उपरोक्त चारों आईआईटी की इलेक्ट्रीकल, खड़गपुर की सीएस की सीट मिल सकती है. वहीं, इससे कम यानी कि 250 से 225 अंक लाने वाले कैंडिडेट्स को बीएचयू, रुड़की, हैदराबाद, गुवाहाटी की सीएस, मुम्बई, दिल्ली, कानपुर की कोर ब्रांच में एडमिशन मिल सकता है.

170 अंक वाले कैंडिडेट्स के खाते में आ सकती हैं आईआईटी की ये सीटें

जिन कैंडिडेट्स के 225 से लेकर 170 के मध्य मार्क्स आए हैं उन स्टूडेंट्स को गांधी नगर, इंदौर, रोपड़, मंडी, जोधपुर, धनबाद, पटना, भुवनेश्वर में कम्प्यूटर साइंस और मुम्बई, दिल्ली, कानपुर, खड़गपुर आईआईटी में कम्प्यूटर साइंस के अतिरिक्त अन्य ब्रांच जैसे- मैकेनिकल, कैमिकल, सिविल, एयरोस्पेस, प्रोडक्शन आदि मिलने की संभावना है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement