scorecardresearch
 

टीचर ने 5 साल की बच्ची को बेरहमी से पीटा- टूटा हाथ, बच्चों से झाड़ू-पोछा लगवाने के भी आरोप

कोटा के सरकारी स्कूल में एक शिक्षक ने छात्रा के साथ मारपीट की जिसमें उसका हाथ टूट गया. जब छात्रा ने अपने घर पर बताया तो वे तुरंत पुलिस के पास पहुंचे और शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है. शिक्षा मंत्री भी इस मामले को लेकर काफी गंभीर हैं.

Advertisement
X
 Teacher Fractures girl student hand
Teacher Fractures girl student hand

कोटा के एक सरकरी स्कूल में शिक्षक ने छात्रा के साथ बुरी तरह मारपीट की, जिसके बाद छात्रा का हाथ टूट गया. एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ एससी-एसटी एक्ट सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है साथ ही घायल अमायरा का मेडिकल मुआयना भी करवाया जाएगा. यह मामला कोटा के कैथून थाना इलाके के खेड़ा रसूलपुर गांव के सरकारी स्कूल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेड़ारसूलपुर स्कूल का है.

Advertisement

रोती हुई टूटा हाथ लेकर घर लौटी बेटी

छात्रा के परिजनों ने एक शिक्षक पर पिटाई करने से हाथ में फैक्चर होने की शिकायत कैथून थाने में दी है. आरोप है कि शिक्षक ने छात्रा को बेरहमी से पीटा है. इससे छात्रा सदमे में है. पुलिस ने शिक्षक को हिरासत में ले लिया है. बेटी के पिता राजेंद्र मेहरा ने बताया कि उसकी 5 साल की बेटी अमायरा प्रथम कक्षा में पढ़ती है. शनिवार को स्कूल से रोती हुई घर आई तो पूछने पर बताया कि शिक्षक अब्दुल सत्तार ने पीटा और हाथ पकड़ कर जमीन पर पटक दिया, जिससे उसका हाथ टूट गया. जानकारी मिलने पर शिक्षा मंत्री ने इस मामले का संज्ञान लिया है और तुरंत जांच के आदेश दिए हैं और जिला शिक्षा अधिकारी ने तीन घंटे में रिपोर्ट देने को कहा है. 

Advertisement

 Teacher Fractures girl student hand

स्कूल में स्टूडेंट्स से लगवाया जाता है झाड़ू-पोछा

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विद्यालय में अध्यापकों की ओर से छोटे-छोटे बच्चों से बर्तन साफ झाड़ू पोछा का काम कराया जाता है और ऐसा नहीं करने पर मारपीट की जाती है. परिजनों ने प्रिंसिपल देवेंद्र व्यास को शिक्षक अब्दुल सत्तार के खिलाफ मारपीट की शिकायत की है. शिक्षक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है. कैथून थाने के एसएचओ हरलाल मीणा ने बताया कि विद्यालय की एक बच्ची अमायरा मेहरा के पिता राजेन्द्र मेहरा ने शनिवार दोपहर को एक रिपोर्ट थाने में दी थी, इसमें बताया था कि सरकारी स्कूल में कक्षा एक में पढ़ने वाली उसकी 5 वर्षीय बेटी अमायरा के साथ शिक्षक ने मारपीट की है साथ ही बालिका का स्कूल से नाम काटने की धमकी भी दी है. उन्होंने शिक्षक अब्दुल सत्तार पर मारपीट का आरोप लगाया जिसमें बताया गया कि बच्ची के हाथ पर चोट आई है.

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement