scorecardresearch
 

Success Story: कोटा ने डिप्रेशन से निकाला, ब्रेकअप के बाद क्रैक किया JEE, पढ़ें IIT छात्रा की सक्सेस स्टोरी

कोटा जाने से कुछ महीने पहले तक मैं डिप्रेशन में रही. मेरी मां मुझे देखकर बहुत परेशान रहती थीं. मैं दिन रात कुछ सोचा करती थी. मुझे लगने लगा था कि मेरी लाइफ में कुछ नहीं बचा.

Advertisement
X
यह कहानी है कोलकाता की स्नेहा दास की (फोटो: aajtak.in स्पेशल परमिशन)
यह कहानी है कोलकाता की स्नेहा दास की (फोटो: aajtak.in स्पेशल परमिशन)

Success Story: यह कहानी है कोलकाता की स्नेहा दास की. छोटी-सी उम्र में जिसे फोबिया के चलते घर से बाहर निकलने में डर लगता था. हालात ऐसे हुए कि प्रेम में भी हार मिली, फिर डॉक्टर ने क्ल‍िनिकल डिप्रेशन और बाइपोलर डिसऑर्डर डायग्नोज किया. दवाएं और काउंसिलिंग के साथ ही की पढ़ाई और क्रैक क‍र दिया आईआईटी एग्जाम. आइए जानते हैं स्नेहा की कहानी, उन्हीं की जुबानी. 

Advertisement

मैं कोलकाता के एक ऐसे परिवार में जन्मी जहां बहुत ज्यादा पढ़ाई का माहौल नहीं था. न ही माता-पिता के पास इतना पैसा था कि हम भाई बहन की पढ़ाई पर दिल-खोलकर इनवेस्ट कर सकें. ये कहानी वैसे तो बहुत खास नहीं है, फिर भी कई मंचों से मैं अपनी कहानी इसलिए साझा करती हूं ताकि मेरे जैसी समस्याओं से घ‍िरे युवा कुछ सीख सकें. 

फोटोग्राफी करते हैं पिता
मैंने साल 2021 के उस दौर में बारहवीं परीक्षा पास की जब देश में कोरोना के कारण एग्जाम टाल दिए गए थे. मेरे पास होना या कुछ करने का सपना इतना बड़ा नहीं था, जितनी ज्यादा बड़ी मेरी पारिवारिक और मानसिक द‍िक्कतें थीं. मेरे घर का माहौल भी बहुत खास अच्छा नहीं था. मेरे पिता एक फोटोग्राफी करके घर चलाते हैं और मां हाउसवाइफ हैं. मुझे बचपन से ही कहा जाता था कि जिंदगी में कुछ बड़ा करना है तो पढ़ाई कर लो. 

Advertisement

11वीं के बाद से ही बाहर निकलने पर होती थी घबराहट
खैर मैं बताती हूं कि कैसे 11वीं 12वीं की पढ़ाई मैंने नेताजी सुभाष स्कूल से की. मुझे 11वीं के बाद ही घर से निकलने से डर लगता था, ऐसा लगता था कि मैं चली गई और घर पर कुछ मम्मी के साथ कुछ हो गया तो... खैर जैसे तैसे मैंने स्कूल जाना शुरू किया. वहां मेरा स्पेशल फ्रेंड बना. उससे म‍िलकर लगा कि कोई मुझे इतना अच्छे से समझता है. उसने जब मुझसे पूछा कि मैं इतना डरी सहमी क्यों रहती हूं. तब मेरा मन और उसे समझने लगा. उसने मुझे समझाया कि क्लासेज करो, पढ़ाई में मन लगाओ मैं तुम्हारे साथ हूं. इस तरह मेरी दोस्ती उसके साथ हो गई. फिर धीरे धीरे मेरे अंदर उसे लेकर फीलिंग आ गईं. इस तरह मैं डेढ साल तक इस रिश्ते में रही. 

इतना आसान नहीं था कोटा जाना
फिर इस रिश्ते में ब्रेक आया जब उन्होंने डिसाइड किया क‍ि नीट की तैयारी के लिए कोटा जाएंगे. मैंने भी जाने को कहा तो उधर से जवाब मिला कि तुम यहीं तैयारी कर लो, वरना वहां ध्यान भटकेगा. एक तरह से वो ब्रेकअप ही था. फिर भी मैं इस रिश्ते को बचाना चाहती थी तो मैंने कहा कि ठीक है मैं नहीं जाऊंगी. लेकिन मम्मी ने जब मुझे बहुत समझाया तो मैंने कोटा जाना तय किया. मैंने जब आगे पढ़ाई का सोचा तो कोटा में देने के लिए फीस भी नहीं थी. जिसमें मेरी नानी ने पूरी मदद की. उन्होंने अपने रिटायरमेंट फंड से मिला पूरा पैसा मुझ पर लगा दिया. 

Advertisement

डॉक्टर ने बताया था क्ल‍िन‍िकल ड‍िप्रेशन, बाइपोलर डिसऑर्डर 
कोटा जाने से कुछ महीने पहले तक मैं डिप्रेशन में रही. मेरी मां मुझे देखकर बहुत परेशान रहती थीं. मैं दिन रात कुछ सोचा करती थी. मुझे लगने लगा था कि मेरी लाइफ में कुछ नहीं बचा. बस पूरे दिन बेड पर लेटकर पंखा या बल्ब देखती थी. अगले दिन की सुबह से डर लगता था. उसी दौर में मैंने पूरी तरह उस रिश्ते को अलव‍िदा कहा और कोटा के लिए मूव किया. कोटा में मैंने ड्रॉपर बैच में दाख‍िला लिया लेकिन यहां भी कुछ आसान नहीं था. 

... और 'कोटा' ने डिप्रेशन से निकाला
कोटा में मैं दस महीने रही जिसमें कई महीने तो मैं खुद को ही तलाशती रही. न पढ़ने में मन लगता था न किसी और काम में. बस, एक काम अच्छा हुआ कि यहां के माहौल में मुझे दोस्त बहुत अच्छे मिल गए. ये दोस्त मुझे तनाव से निकलने में मदद करने लगे. फिर धीरे-धीरे जिंदगी ट्रेक पर आई और मैंने तैयारी शुरू कर दी. इसी दौरान मुझे मेरे टीचर वीजे सर ने उम्मीद दिलाई, उन्होंने मुझे गाइड किया.

मैं भी उनके कहे को फॉलो करती गई. स्ट्रेटजी सिखाई, मैंने एनबी सर से भी समझा. फिर सही तरीके से तैयारी की. उसी दौरान जब जेईई दो महीने के लिए पोस्टपोन हो गया तो और मौका मिल गया. और मेरा सुबह 7.30 बजे से रात साढ़े नौ बजे तक पढ़ाई में बीतता था. तैयारी में बेहतर करती गई और JEE Mains 2022 निकाल दिया, इसके बाद एडवांस की बारी थी. 

Advertisement

अब मेरा पढ़ाई पर पूरा फोकस हो गया था. मैंने दिन रात एक करके पूरी ताकत झोंक दी और मुझे आईआईटी रुड़की में दाख‍िला मिल गया. मैं आज जब कोटा के बारे में खबरें सुनती हूं तो लगता है कि वहां के माहौल ने मुझे डिप्रेशन से निकलने में मदद की. मेरे नजरिये से देखूं तो अगर आपको अच्छी कंपनी यानी साथी मिलते हैं तो इससे तनाव और स्ट्रेस से निकलने में बहुत मदद मिलती है.

Live TV

Advertisement
Advertisement