scorecardresearch
 

कुत्ता या बिल्ली...कौन सा जानवर पालना पसंद करेंगे आप? जवाब से जानें पर्सनैलिटी

Psychological Tricks: आप डॉग लवर हैं या कैट लवर? क्या आप जानते हैं कि इस सवाल का जवाब आपकी पर्सनैलिटी के कई राज खोल सकता है. आइए जानते हैं कैट लवर्स की पर्सनैलिटी डॉग लवर्स से कैसे होती है अलग.

Advertisement
X
Personality Test (Representational Image)
Personality Test (Representational Image)

कई लोगों को घर में जानवर पालने का शौक होता है. ज्यादातर लोग घर में कुत्ता या बिल्ली पालते हैं. अक्सर डॉग लवर्स और कैट लवर्स के बीच बहस भी चलती रहती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन दोनों जानवरों में से आप किसे ज्यादा पसंद करते हैं, उस आधार पर आपकी पर्सनैलिटी के बारे में काफी कुछ पता चलता है. आइए जानते हैं डॉग लवर्स की पर्सनैलिटी कैट लवर्स से कैसे होती है अलग. 

Advertisement

psych2go के मुताबिक, अगर आप डॉग लवर हैं तो मुमकिन है कि आप एक वफादार और सुरक्षात्मक व्यक्ति हैं जो अपने प्रियजनों के लिए कुछ भी कर सकते हैं. आप अक्सर दूसरों के साथ दया भाव रखते हैं. वहीं, आप दूसरों में अच्छाई देखने की कोशिश करते हैं. इसी के साथ आप बहुत चंचल स्वभाव के व्यक्ति हो सकते हैं. 

इसके अलावा अगर आप कुत्ते से ज्यादा बिल्ली पालना पसंद करेंगे तो मुमकिन है कि आप एक बहुत ही मोटिवेटेड व्यक्ति हैं जो खुद पर भरोसा रखना जानते हैं. वहीं, आप जीवन में अपने गोल्स को पूरा करने के लिए बहुत ज्यादा फोकस रखते हैं. अगर आपके सामने जीवन में कोई मौका आता है तो आप उस मौके को अपने लिए इस्तेमाल करना जानते हैं. यही वजह है कि आप अपने लक्ष्य को पूरा कर पाते हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement