scorecardresearch
 
Advertisement

विधानसभा चुनाव नतीजे

राज्य विवरण

आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव 2024

Advertisement

पिछले नतीजे

2019
stateWiseLoader
पार्टी सीट वोट वोट %
YSRCP 152 1,56,88,569 49.95
TDP 22 1,23,04,668 39.17
Others 1 33,40,394 10.88

Total 3.1cr votes were polled.

2,293 candidates contested in 175 seats.

 Andhra Pradesh Exit Poll

आंध्र प्रदेश में NDA को बहुमत, Exit Poll में सीएम जगन को झटका

02 जून 2024

Andhra Pradesh vidhan sabha Exit polls: लोकसभा चुनाव के साथ ही आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव भी हुए हैं. हाल ही में आंध्र प्रदेश की जगनमोहन सरकार ने अपने पांच साल पूरे करने का जश्न मनाया है. विधानसभा चुनावों के बाद यहां किसकी सरकार बनने के आसार लग रहे हैं, ऐसे अनुमानों पर ही आज आ रहा इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया का एग्जिट पोल

N Chandrababu Naidu and wife Nara Bhuvaneswari

5 साल में 39% बढ़ी चंद्रबाबू नायडू और उनकी पत्नी की संपत्ति, इतने करोड़ के हैं मालिक

20 अप्रैल 2024

निर्वाचन आयोग को दिए हलफनामे में टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू ने बताया कि बीते पांच साल में उनकी और उनकी पत्नी की संपत्ति में 39 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. साथ ही उनपर 24 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसमें अमरावती भूमि घोटाला, फाइबरनेट घोटाला और कौशल विकास घोटाले जैसे गंभीर आरोप भी शामिल हैं.

Advertisement
मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी

आंध्र प्रदेश: कांग्रेस ने जारी की लिस्ट, 6 लोकसभा और 12 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान

09 अप्रैल 2024

आंध्र प्रदेश में एक चरण में ही लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी. राज्य में 13 मई को सभी 25 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. कांग्रेस INDIA गठबंधन के तहत आंध्र में भी चुनाव लड़ने जा रही है. वहीं बीजेपी ने स्थानीय दल तेलुगु देशम पार्टी और जनसेना पार्टी से गठबंधन किया है.

आंध्र प्रदेश: TDP-जनसेना ने किया उम्मीदवारों का ऐलान

24 फरवरी 2024

लोकसभा चुनाव की गहमा गहमी के बीच आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर भी तैयारियां जोरों पर हैं. हालांकि अभी चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं की है. लेकिन इस बार ये चुनाव मई में होने की संभावना है. देखें वीडियो.

चार राज्यों में विधानसभा चुनाव का ऐलान, आंध्र प्रदेश में 13 मई को होगी वोटिंग

17 मार्च 2024

चार राज्यों में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है. आंध्र प्रदेश, उड़ीसा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में चुनावी बिगुल बज चुका है. आंध्र प्रदेश में 13 मई को 175 सीटों पर वोटिंग होगी. वहां जगन मोहन रेड्डी की सरकार है, लेकिन इस बार वाईएसआर कांग्रेस को चुनौती देने के लिए बीजेपी, टीडीपी और पवन कल्याण की जन सेना पार्टी ने गठबंधन किया है. उड़ीसा में 147 विधानसभा सीटों पर चार चरणों में वोटिंग होगी. बीजेपी और नवीन पटनायक की पार्टी बीजेडी के बीच गठबंधन की चर्चा थी, लेकिन सीटों को लेकर दोनों पार्टियों के बीच बात नहीं बन सकी.

आंध्र प्रदेश: लोकसभा चुनाव साथ लड़ेंगी BJP-TDP-जनसेना, गठबंधन हुआ फाइनल

10 मार्च 2024

लोक सभा चुनाव से पहले आंध्र प्रदेश में टीडीपी और पवन कल्याण की पार्टी के एनडीए में शामिल होने का आधिकारिक ऐलान कर दिया गया. जेपी नड्डा ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. नड्डा ने चंद्रबाबू नायडू और पवन कल्याण का एनडीए की ओर से स्वागत किया. देखें ये वीडियो.

EC

क्या लोकसभा के साथ इन 5 प्रदेशों में विधानसभा चुनाव भी होंगे? देश को आज चुनाव आयोग की PC का इंतजार

16 मार्च 2024

देश को आज चुनाव आयोग के प्रेस कॉन्फ्रेंस का इंतजार है. दोपहर 3 बजे आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस होनी है. इससे पहले अटकलें लगाई जा रही है कि जम्मू कश्मीर समेत पांच प्रदेशों में विधानसभा चुनाव भी कराए जा सकते हैं.

निर्वाचन क्षेत्रवार परिणाम 2024

  • विधानसभा
  • नाम
  • जीतने वाली पार्टी
Advertisement
Advertisement