scorecardresearch
 
Advertisement

लोकसभा चुनाव नतीजे

राज्य विवरण

छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव 2024 (Chhattisgarh Lok Sabha Election 2024)

Advertisement

पिछले नतीजे

2019
2014
stateWiseLoader
पार्टी सीट वोट वोट %
BJP 9 69,02,477 50.7
INC 2 55,69,183 40.9
Others 0 11,42,793 8.4

Total 1.4cr votes were polled.

177 candidates contested in 11 seats.

छत्तीसगढ़ में क‍िसे म‍िलेंगे क‍ितने फीसदी वोट? देखें Axis My India का Exit Poll

01 जून 2024

लोकसभा चुनाव 2024 के इंडिया टुडे और एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के नतीजे आ गए हैं. इसके अनुसार, छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में से एनडीए को 10 से 11 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, कांग्रेस को 1 सीट मिलती दिख रही है. जबकि अन्य को कोई सीट मिलने का अनुमान नहीं है. देखें ये वीडियो.

राधिका खेड़ा ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, क्या बताई वजह?

05 मई 2024

लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेता और पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफे को लेकर राधिका ने एक्स पर लिखा कि 'आज अत्यंत पीड़ा के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता त्याग रही हूं, हां मैं लड़की हूं और लड़ सकती हूं और मैं अब वही कर रहीं हूं'.

VVIP उम्मीदवार

Advertisement

'आज महामहिम द्रौपदी मुर्मू जी भारत के सर्वोच्च पद पर हैं', छत्तीसगढ़ में JP नड्डा का बयान

05 मई 2024

थोड़ी देर पहले छत्तीसगढ़ के सरगुजा में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आदिवासियों के लिए किए मोदी सरकार के काम गिनाए. नड्डा ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में पूरा देश 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मना रहा है. उन्होंने बताया कि आदिवासी भाई-बहनों को मोदी जी ने भारत के सर्वोच्च पद दिया है.

कांग्रेस नेता राधिका खेड़ा ने छोड़ी पार्टी, बोलीं- मेरे अयोध्या जाने का हो रहा था विरोध

05 मई 2024

लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस को एक और झटका लगा है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेता राधिका खेड़ा ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि आज अत्यंत पीड़ा के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता त्याग रही हूं.

'सभी वर्गों को न्याय दिलवाना मेरी प्राथमिकता', बोले रायपुर से इंडिया ब्लॉक के प्रत्याशी विकास उपाध्याय

02 मई 2024

इंडिया ब्लॉक ने छत्तीसगढ़ के रायपुर से विकास उपाध्याय को लोकसभा उम्मीदवार बनाया है. उन्होंने बताया कि सांसद बनने के बाद उनकी प्राथमिकता क्या-क्या रहेगी. विकास ने कहा कि कांग्रेस पार्टी 10 गारंटी और 25 न्याय को लेकर लोकसभा चुनाव लड़ रही है. देखें वीडियो.

'सेंट्रल स्कूल का निर्माण करना मेरी प्राथमिकता', बोले दुर्ग से BJP प्रत्याशी विजय बघेल

02 मई 2024

बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में दुर्ग से विजय बघेल को उम्मीदवार बनाया है. उन्होंने बताया कि सांसद बनने के बाद उनकी प्राथमिकता क्या-क्या रहेगी. बघेल ने कहा कि सांसद बनने के बाद, जो बहुत सारी योजनाएं रुकी हुई हैं उनका निर्माण करना मेरी प्राथमिकता है. देखें वीडियो.

'हमने 55 साल हुकूमत की, क्या किसी का मंगलसूत्र छीना?', छत्तीसगढ़ में बोले मल्लिकार्जुन खड़गे

01 मई 2024

खड़गे ने कहा, 'हमने 55 साल इस देश में हुकूमत की, क्या किसी का मंगलसूत्र छीना? क्या ईडी और इनकम टैक्स का इस्तेमाल करके किसी को जेल में डाला?' उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोगों से पूछना कि जो काम हमने गरीबों के लिए 55 साल में किया, आपने क्या किया?'

निर्वाचन क्षेत्रवार परिणाम 2024

  • लोकसभा
  • नाम
  • जीतने वाली पार्टी
Advertisement
Advertisement