पार्टी | सीट | वोट | वोट % |
---|---|---|---|
BJP | 9 | 69,02,477 | 50.7 |
INC | 2 | 55,69,183 | 40.9 |
Others | 0 | 11,42,793 | 8.4 |
Total 1.4cr votes were polled.
177 candidates contested in 11 seats.
लोकसभा चुनाव 2024 के इंडिया टुडे और एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के नतीजे आ गए हैं. इसके अनुसार, छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में से एनडीए को 10 से 11 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, कांग्रेस को 1 सीट मिलती दिख रही है. जबकि अन्य को कोई सीट मिलने का अनुमान नहीं है. देखें ये वीडियो.
लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेता और पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफे को लेकर राधिका ने एक्स पर लिखा कि 'आज अत्यंत पीड़ा के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता त्याग रही हूं, हां मैं लड़की हूं और लड़ सकती हूं और मैं अब वही कर रहीं हूं'.
थोड़ी देर पहले छत्तीसगढ़ के सरगुजा में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आदिवासियों के लिए किए मोदी सरकार के काम गिनाए. नड्डा ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में पूरा देश 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मना रहा है. उन्होंने बताया कि आदिवासी भाई-बहनों को मोदी जी ने भारत के सर्वोच्च पद दिया है.
लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस को एक और झटका लगा है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेता राधिका खेड़ा ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि आज अत्यंत पीड़ा के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता त्याग रही हूं.
इंडिया ब्लॉक ने छत्तीसगढ़ के रायपुर से विकास उपाध्याय को लोकसभा उम्मीदवार बनाया है. उन्होंने बताया कि सांसद बनने के बाद उनकी प्राथमिकता क्या-क्या रहेगी. विकास ने कहा कि कांग्रेस पार्टी 10 गारंटी और 25 न्याय को लेकर लोकसभा चुनाव लड़ रही है. देखें वीडियो.
बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में दुर्ग से विजय बघेल को उम्मीदवार बनाया है. उन्होंने बताया कि सांसद बनने के बाद उनकी प्राथमिकता क्या-क्या रहेगी. बघेल ने कहा कि सांसद बनने के बाद, जो बहुत सारी योजनाएं रुकी हुई हैं उनका निर्माण करना मेरी प्राथमिकता है. देखें वीडियो.
खड़गे ने कहा, 'हमने 55 साल इस देश में हुकूमत की, क्या किसी का मंगलसूत्र छीना? क्या ईडी और इनकम टैक्स का इस्तेमाल करके किसी को जेल में डाला?' उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोगों से पूछना कि जो काम हमने गरीबों के लिए 55 साल में किया, आपने क्या किया?'
Mahesh Kashyap
BJP
Tokhan Sahu
BJP
Vijay Baghel
BJP
Kamlesh Jangde
BJP
Bhojraj Nag
BJP
Jyotsna Mahant
CONG
Roop Kumari Choudhary
BJP
Radheshyam Rathiya
BJP
Brijmohan Agrawal
BJP
Santosh Pandey
BJP
Chintamani Maharaj
BJP