scorecardresearch
 
Advertisement

लोकसभा चुनाव नतीजे

राज्य विवरण

केरल लोकसभा चुनाव 2024 (Kerala Lok Sabha Election 2024)

Advertisement

पिछले नतीजे

2019
2014
stateWiseLoader
पार्टी सीट वोट वोट %
INC 15 75,96,610 37.3
IUML 2 11,11,697 5.5
KEC(M) 1 4,21,046 2.1
RSP 1 4,99,677 2.5
CPIM 1 52,70,241 25.9
CPI 0 12,33,886 6.1
BJP 0 26,35,810 12.9
Others 0 16,16,249 7.9

Total 2cr votes were polled.

247 candidates contested in 20 seats.

Kerala Exit Poll Result: केरल में कांग्रेस गठबंधन UDF का बोलबाला, BJP को 2-3 सीटें मिलने का अनुमान

01 जून 2024

केरल में एक बार फिर कांग्रेस गठबंधन यूडीएफ को बड़ी जीत मिलती नजर आ रही है. यहां गठबंधन को 17-18 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं बीजेपी के वोट शेयर में बड़ा उछाल देखने को मिल सकता है, जहां पार्टी दो-तीन सीटें भी जीत सकती है. हालांकि, हॉट सीट तिरुवनंतपुरम में शशि थरूर और राजीव चंद्रशेखर के बीच कड़ी टक्कर देखी जा सकती है.

हॉट सीट: शशि थरूर की फंस सकती है तिरुवनंतपुरम सीट? जानें क्या कहता है एग्जिट पोल

01 जून 2024

India Today Axis My India Exit Poll: राज्य की तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट सबसे हॉट सीट बनी हुई है. कारण, यहां पर कांग्रेस के मौजूदा सांसद शशि थरूर चौथे कार्यकाल के लिए अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इस सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर 2009 से लगातार जीतते आ रहे हैं. इस बार उनका मुकाबला बीजेपी के राजीव चंद्रशेखर से है.

VVIP उम्मीदवार

Advertisement

Kerala lok sabha exit poll 2024: त‍िरुवनंतपुरम में राजीव चंद्रशेखर और शश‍ि थरूर में क‍िसका पलड़ा भारी, देखें Exit Poll के नतीजे

01 जून 2024

Kerala Exit Poll Result 2024: लोकसभा चुनाव के नतीजे 1 जून को आएंगे. लेकिन उससे पहले इंडिया टुडे- एक्सिस माई इंडिया की टीम ने सर्वे के जरिए देश की नब्ज टटोलने की कोशिश की. एक्सिस माई इंडिया के सर्वे के मुताबिक केरल की हॉट सीट तिरुवनन्तपुरम पर शशि थरूर और राजीव चंद्रशेखर में से कौन मारेगा बाजी? देखें.

राहुल गांधी पर बोले PM मोदी- केरल ने सबक सिखा दिया है, यूपी की जनता भी इन्हें पहचान गई है

14 मई 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी को लेकर कहा है कि उनको केरल ने सबक सिखा दिया है. यूपी की जनता भी इन्हें पहचान गई है. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि उनको वायनाड से क्यों भागना पड़ा? वो पराजय देख चुके हैं.

केरल में CPIM की केके शैलजा पर आपत्तिजनक टिप्पणी, जानें क्या कह गए RMP लीडर

12 मई 2024

केरल में रिवोल्यूशनरी मार्क्सवादी पार्टी के नेता ने अब सीपीआईएम की उम्मीदवार केके शैलजा को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर नया विवाद खड़ा कर दिया है. हालांकि, आरएमपी के नेता ने बाद में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर माफी भी मांग ली. उन्होंने ने न सिर्फ केके शैलजा पर बल्कि अभिनेत्री मंजू वरियर पर भी टिप्पणी की थी.

वायनाड पर सामने आई CPI की इंटरनल रिपोर्ट, एनी राजा को लेकर ये अनुमान

03 मई 2024

वामपंथी लोकतांत्रिक मोर्चे (LDF) में सत्तारूढ़ सीपीआई (एम) की सहयोगी पार्टी सीपीआई ने चार सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे. सीपीआई महासचिव डी राजा की पत्नी एनी राजा को वायनाड से उम्मीदवार बनाया गया. तिरुवनंतपुरम से पन्नियन रवींद्रन चुनाव लड़े. जबकि त्रिशूर से CPI नेता वीएस सुनील कुमार और मावेलिकारा से अरुण कुमार ने चुनाव लड़ा है. वायनाड सीट पर कड़ा मुकाबला देखने को मिला.

बोगस वोटिंग नहीं होने देने पर प्रोफेसर पर हमला, CPIM कार्यकर्ताओं पर आरोप

02 मई 2024

केरल के कुन्नुर में बोगस वोटिंग रोकने वाले को मारपीट कर घायल करने का मामला सामने आया है. दरअसल, सेकेंड फेज के मतदान के दौरान कांग्रेस के एक पोलिंग एजेंट ने बूथ पर सीपीाईएम कार्यकर्ताओं को फर्जी वोटिंग करने से रोका था. इससे भड़के पार्टी कार्यकर्ताओं ने बुधवार को पोलिंग एजेंट बने प्रोफेसर को मारपीट कर घायल कर दिया.

निर्वाचन क्षेत्रवार परिणाम 2024

  • लोकसभा
  • नाम
  • जीतने वाली पार्टी
Advertisement
Advertisement