scorecardresearch
 
Advertisement

लोकसभा चुनाव नतीजे

राज्य विवरण

पंजाब लोकसभा चुनाव 2024 (Punjab Lok Sabha Election 2024)

Advertisement

पिछले नतीजे

2019
2014
stateWiseLoader
पार्टी सीट वोट वोट %
INC 8 55,23,066 40.1
SAD 2 37,78,574 27.4
BJP 2 13,25,445 9.6
AAAP 1 10,15,773 7.4
Others 0 21,22,574 15.4

Total 1.4cr votes were polled.

291 candidates contested in 13 seats.

Exit Poll: केजरीवाल की हार तो राहुल गांधी से भी बड़ी है, AAP के सामने अब है असली संकट

02 जून 2024

Exit Poll 2024 के नतीजे तो अरविंद केजरीवाल के बारे में राजनीतिक भविष्यवाणी जैसे लगते हैं. केजरीवाल के जेल जाने के बाद भी दिल्ली में AAP का जो हाल दिखा है, वो तो उनके लिए राहुल गांधी से भी बड़ा झटका लगता है.

Punjab Lok Sabha Election 2024 Phase 7: पंजाब की 13 सीटों पर 55.86% मतदान

01 जून 2024

Punjab Lok Sabha Elections Phase 7 Live Updates: भाजपा और शिरोमणि अकाली दल 1996 के बाद पहली बार पंजाब में अपने दम पर लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. सुखबीर बादल के नेतृत्व वाली पार्टी अब निरस्त हो चुके कृषि कानूनों को लेकर 2020 में एनडीए से बाहर हो गई थी. कांग्रेस, AAP, शिअद और भाजपा के अलावा दो अन्य दलों- शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) और बहुजन समाज पार्टी ने भी अपने उम्मीदवार उतारे हैं.

VVIP उम्मीदवार

Advertisement

पंजाब की 13 सीटों पर क‍िसे म‍िलेंगे क‍ितने फीसदी वोट? देखें Axis My India का Exit Poll

01 जून 2024

लोकसभा चुनाव के इंडिया टुडे और एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के नतीजे आ गए हैं. पंजाब की 13 सीटों में BJP को 2 से 4 सीटें मिलने का अनुमान है. कांग्रेस को 7 से 9 सीट, SAD को 2-3, AAP को 0 से 2 और अन्य के खाते में 0 से 1 सीट जाती दिख रही है.

एक्टर आयुष्मान खुराना और किरण खेर ने चंडीगढ़ में डाला वोट, जनता से की ये अपील

01 जून 2024

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के तहत आज पंजाब की सभी सीटों पर वोटिंग हो रही है. इस दौरान बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना और किरण खेर ने चंडीगढ़ में अपना वोट डाला. इस दौरान किरण खेर ने लोगों से वोटिंग करने की अपील भी की. देखें ये वीडियो.

'कांग्रेस तो नंबर 1 है, दूसरे-तीसरे नंबर के लिए लड़ रहे BJP और AAP', बोले चरणजीत सिंह चन्नी

01 जून 2024

लोकसभा चुनाव को लेकर पंजाब के पूर्व सीएम और जालंधर से कांग्रेस उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी ने दावा किया है कि बीजेपी और आप दूसरे-तीसरे नंबर के लिए लड़ रहे हैं. वो आपस में मुकाबला कर रहे हैं और कांग्रेस बड़े मार्जिन से पंजाब में जीत रही है. कांग्रेस का कोई मुकाबला नहीं है.

'जब साइकिल पर वोट डालने आया था...', आयुष्मान खुराना ने सुनाई पहली बार मतदान वाली कहानी

01 जून 2024

लोकसभा चुनाव के लिए वोट करने के बाद बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने कहा कि यही संदेश देना चाहता हूं कि वोट डालने के लिए अपने शहर वापस आया हूं. मतदान हमेशा हमें करना चाहिए. पहली बार मैं साइकिल पर सवार होकर वोट करने आया था. घर के पास ही पोलिंग स्टेशन था. सभी लोग घर से निकलकर वोट करें.

लोकसभा चुनाव: पंजाब-हिमाचल में सबसे तेज मतदान, जानें अन्य राज्यों का हाल

01 जून 2024

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम दौर का मतदान लगातार जारी है. सुबह 11 बजे तक 26.03 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. सबसे ज्यादा मतदान हिमाचल प्रदेश में हुई है. जबकि सबसे धीमी रफ्तार ओडिशा में देखने को मिल रही है. बिहार और पंजाब में करीब 24 फीसदी वोटिंग हुई है. देखें...

निर्वाचन क्षेत्रवार परिणाम 2024

  • लोकसभा
  • नाम
  • जीतने वाली पार्टी
Advertisement
Advertisement