लोकसभा चुनाव में मायावती की अगुवाई वाली बहुजन समाज पार्टी (बसपा) बगैर किसी पार्टी से गठबंधन किए चुनाव मैदान में है. बसपा के युवा चेहरे नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. आकाश आनंद ने दावा किया है कि बसपा इस बार सबको चौंकाएगी. उन्होंने आजतक से बात करते हुए गठबंधन से लेकर चंद्रशेखर तक, सभी सवालों के बेबाकी से जवाब दिए और यह भी कहा कि आने वाला वक्त बसपा का है.
आकाश आनंद ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि इस चुनाव में हम बेहतर प्रदर्शन करने जा रहे हैं. जीत और हार के आंकड़े पर कुछ नहीं कह सकते लेकिन इतना जरूर है कि बसपा इस बार चौंकाएगी. उन्होंने दलित पॉलिटिक्स की पिच पर चंद्रशेखर से मिल रही चुनौती को लेकर कहा कि हमारा समाज सड़क पर हिंसा की सियासत नहीं करता. हमारी पॉलिटिक्स बहुजन को जोड़कर उन्हें मजबूत करके सत्ता हासिल करने की है. आकाश ने चंद्रशेखर का नाम लिए बिना कहा कि हमारी किसी से कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है. उनका सियासत का तरीका गलत है.
गठबंधन के सवाल पर क्या बोले आकाश
आकाश आनंद ने गठबंधन के सवाल पर कहा कि बसपा कभी बीजेपी के साथ नहीं जाएगी. उन्होंने साथ ही यह भी जोड़ा कि मान्यवर कांशीराम साहब ने कहा था कि सत्ता के लिए पार्टियों का इस्तेमाल जरूरी है. अगर हमें सत्ता के लिए किसी की मदद लेनी पड़ेगी तो हम इसका इस्तेमाल जरूर करेंगे. आकाश आनंद ने यह भी कहा कि फायर ब्रांड तो मुद्दे बनाते हैं. अगर लोगों के साथ ज्यादती होगी तो हमारी आवाज वैसे ही निकलेगी.
बीजेपी की मदद के आरोप पर क्या बोले
विपक्षी सपा और कांग्रेस के नेता अकेले चुनाव लड़ रही बसपा पर बीजेपी की मदद करने का आरोप लगाते रहे हैं. इस आरोप को खारिज करते हुए आकाश आनंद ने कहा कि हमने कभी भी बीजेपी की मदद नहीं की है. यह जो लोग बीजेपी की B टीम होने की बात कहते हैं, यह सरासर गलत है. उन्होंने कहा कि बसपा ने जिस तरीके के उम्मीदवार इस बार उतारे हैं, उससे सबसे ज्यादा परेशान बीजेपी है.
कांग्रेस-सपा पर किया तंज
बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने कहा कि कांग्रेस और सपा से हाथ मिलाने का सवाल ही नहीं है. राहुल गांधी और अखिलेश को अगर आप युवा नेता कहते हैं तो सपा तो 45 के ऊपर की है और राहुल गांधी को तो आप जानते ही अगर यह युवा है तो फिर हम क्या हैं. उन्होंने यह भी कहा कि हमारी पार्टी छोड़कर जाने वालों से कमजोर नहीं होती. जो छोड़कर गए उनको समाज ने छोड़ दिया. इसलिए कोई फर्क नहीं पड़ता. हम किसी को बुलाने नहीं जा रहे.
अपनी सीएम उम्मीदवारी पर दिया ये जवाब
आकाश आनंद ने मायावती की विरासत के सवाल पर कहा कि उन्होंने कई लोगों को आजमाया, अपनी पार्टी की विरासत सौंपने की कोशिश की लेकिन जब कोई खरा नहीं उतरा तब मुझे यह जिम्मेदारी दी गई. उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर बड़ी जिम्मेदारी है और अगर मैं भी उनकी जिम्मेदारी पर खरा नहीं उतरूंगा तो कोई और आएगा. 2027 के यूपी चुनाव में सीएम पद के लिए दावेदारी को लेकर आकाश आनंद ने कहा कि जब तक मायावती हैं, तब तक वही सीएम और पीएम पद की उम्मीदवार हैं. हम सभी पार्टी के कार्यकर्ता हैं.
यह भी पढ़ें: 'जब बाबरी मस्जिद बनेगी तो मुसलमानों के साथ खड़ी होगी बसपा,' बोले मायावती के भतीजे आकाश आनंद
उन्होंने मायावती को मां के समान बताते हुए कहा कि उनका एक टफ एडमिनिस्ट्रेटर का चेहरा तो सबने देखा है, लेकिन वह सबसे प्यार करने वाली हैं. आकाश आनंद ने कहा कि पार्टी में किसी भी नेता-कार्यकर्ता के घर नन्हा बच्चा जन्म लेता है तो वह मां की तरह प्यार करती हैं. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में बसपा ने एनडीए या इंडिया ब्लॉक में शामिल हुए बगैर अकेले ताल ठोक दी है.